बारातियों से भारी बस असंतुलित होकर खाई में पलटी,एक की मौत, ढेर दर्जन घायल

मृतक गौतम पिता मनोज कुमार सा0 सरहन पंडारक, जिला पटना की मौत हो गई है।

बारातियों से भारी बस असंतुलित होकर खाई में पलटी,एक की मौत, ढेर दर्जन घायल
अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय--जिले के हलसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को कैंदी के गांव के पास बारातियों से भरा बस असंतुलित होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें बस पर सवार करीबन ढेर दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। और एक बाराती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सभी घायल बारातियों को स्थानीय लोगों की मदद से जिसे लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी सुरक्षित है।
इस संबध में बस पर बैठे यात्री अजीत कुमार ने बताया कि हमलोग सरहद पडांरक जिला पटना से मोहद्वीनगर गांव के समीप बिल्ली गांव में रात्रि बारात आए थे। वापस शादी समारोह लौट रहेे थे।कि अचानक कैदी गांव के पास रात्री में शादी समारोह में जागने की बजह से डाईबर को अचानक आंख बंद हो जाने के कारण बस असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बस पर कुल चालीस लोग से अधिक लोग सवार थे। घायल लोगों में से विजय कुमार, अमरजीत कुमार, लालटुस कुमार, पुनम कुमारी , पुन्नु कुमार, सुरज कुमार, कमलकिशोर कुमार, गुलाब कुमार, नवजात शिशु, रितीक कुमार, अजीत और अन्य लोग किसी नर्सिग होम में अपना ईलाज करा रहे है। सभी पटना के पंडारक के रहने वाले और एक यात्री लखीसराय के रहने वाला बताया जा रहा है।
जबकि मृतक गौतम कुमार पिता मनोज कुमार साकिन सरहन पंडारक, जिला पटना की मौत हो गई है।इस सूचना पर पहुंचे हलसी थानाध्यक्ष के साथ जवानों ने सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही इस संबध में हलसी थाना अध्यक्ष ने बताया है कि मोहद्वी नगर गांव के समीप बिल्ली गांव एक शादी समारोह में लोग शामिल होने गया था । लोग वापस शादी समारोह के बाद बस पर सवार होकर अपने घर सरहद पडांरक जिला पटना के लिए लौट रहे थे। इसी बीच कैंदी गांव के पास बस दुर्घटना गस्त हो गया है बताया जा रहा है कि बस चालाक को नींद आने की बजह से बस का संतुलन अचानक बिगड़ गया है इसी की बजह से बस खाई में गिर गई।जिसमें एक यात्री गौतम कुमार पिता मनोज यादव नामक जो कि सरहन पंडारक जिला पटना के रहने वाला उसकी मौत हो गई है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0