वर्ष 2010 से फरार कुख्यात अपराधी को दबोचने गई पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की कर अपराधी को छुड़ाया

पुलिस ने दर्ज किया मामला,इस बार बड़ी संख्या में पुलिस जवान लेकर गांव की घेराबंदी करने की तैयारी

वर्ष 2010 से फरार कुख्यात अपराधी को दबोचने गई पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की कर अपराधी को छुड़ाया

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--जिला अंतर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र के नदमा पंचायत अंतर्गत डुमरिया गांव के कुख्यात अपराधी सोलो यादव जो की आधा दर्जन से ज्यादा संगीन अपराध के मामले में वर्ष 2010 से फरार चल रहा था के बारे में बाढ़ थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी गांव में आया हुआ है।पुलिस टीम गठित करते हुए थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने एस आई मणि दर्शन कुमार मनीष कुमार नंदलाल पांडे और राजेंद्र कुमार चौरसिया एवं पुलिस बल के साथ रविवार की रात्रि 9:00 बजे के आसपास अपराधी के घर की घेराबंदी कर ली। इतना ही नहीं सोलो यादव को पुलिस बल ने गिरफ्तार भी कर लिया तभी कई महिलाएं एवं परिजन पुलिस को चारों तरफ से घेरते हुए छोड़ देने की आरजू विनती करने लगा। पुलिस ने जब दबिश दिखाई तो ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और पुलिस से हाथापाई करने के दौरान अपराधी सोलो यादव को छुड़वाने में सफल हो गये। हाथापाई के दौरान तीन से चार पुलिस के जवान और अधिकारी आंशिक रूप से जख्मी भी हो गए।जिसका इलाज बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में करवाया गया। थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि बाढ़ थाना कांड संख्या 10/2013 और कांड संख्या 160/2012 सहित वर्ष 2010 में हत्या के एक मामले में पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।अपराधी को छुड़वाने के मामले में और पुलिस बल से मारपीट करने को लेकर पुलिस ने फिर से बाढ़ थाना में कांड संख्या  725/2023 दर्ज करते हुए 15 ज्ञात और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।ज्ञात अभियुक्त में मंटू देवी जयमाला देवी रेखा देवी देवी यादव मुन्ना यादव दिनेश यादव सोलो यादव राजबल्लभ यादव मधु यादव मनीष यादव फूलचंद यादव गगन यादव पवन यादव और पहलाद यादव का नाम शामिल है।वही 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर पुलिस फिर से छापेमारी करने में जुट गई है।पुलिस इस बार बड़ी संख्या में पुलिस जवान लेकर गांव की घेराबंदी करने की तैयारी में है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0