पटना के खेमनीचक से कोरोना के पॉजिटिव मरीज की हुई पुष्टि

Corona positive patient confirmed from Patna

पटना के खेमनीचक से कोरोना के पॉजिटिव मरीज की हुई पुष्टि
पटना /कुंदन पांडेय/राजू कुमार/पूरे देश की बात करें तो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में आज 62 पार कर चुका है जिससे पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या 719 पर पहुंच गया है, जिसमें 45 कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर विजय पा लिया गया है वही पॉजिटिव की संख्या घटकर 695 के करीब पहुंच गया है।
पूरे देश की बात करें तो आज कोरोना के नए 62 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं देश के अलग-अलग राज्यों में 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुका है ।
कुल मिलाकर बात करें तो कोरोना संक्रमण से अब तक देश में 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
वही पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक इलाके से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को NMCH
के कर्मचारियों ने आज अपने साथ ले गई है आपको बता दें कि कल खेमनीचक के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज एनएमसीएच से भाग निकले थे जिसके बाद NMCH के अधिकारियों ने उसकी तलाशी शुरू कर दी और अंततः उसे खेमनीचक इलाके से हिरासत में लिया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उक्त मरीज कोरोना के जांच में पॉजिटिव निकला है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
9
dislike
4
love
3
funny
3
angry
5
sad
11
wow
2