कला जत्था रथ को डीपीआरओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।

कला जत्था रथ को डीपीआरओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) - जिले में लगातार कोरोनावायरस स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या मात्र बामन रह गई है।जिला प्रशासन ने उत्साहित होकर जागरूकता अभियान चलाना आरंभ कर दिया है।बुधवार को समाहरणालय परिसर से डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के द्वारा जागरूकता रथ कला जत्था को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।बताते चलें कि 50 से ज्यादा स्थानों तक पहुंचकर कोरोनावायरस से बचाव को लेकर संदेश दिए जा रहे हैं।जिसमें आम लोगों से मास्क लगाने साबुन से हाथ धोने और सोशल डिस्टेंस का पालन किए जाने का अनुरोध किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रचार वाहन के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने की कार्रवाई हो रही है।ज्ञात हो कि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र साधन माना जा रहा है। वही डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि आज जिले के गिरहिंडा चौक चांदनी चौक कटरा चौक सब्जी मंडी में कला जत्था के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने के प्रति और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0