पटना सिटी में बीते दिनों हुई ज्वेलर हत्याकांड का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार।

पटना सिटी में बीते दिनों हुई ज्वेलर हत्याकांड का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार।
पटना सिटी में बीते दिनों हुई ज्वेलर हत्याकांड का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार।
पटना/ कुन्दन पांडेय/बाबा ज्वेलर्स थाना चौक हत्याकांड का खुलासा।पेशेवर शूटर नीरज चौधरी सहित गिरोह के कुल 05 अपराधी घटना में प्रयुक्त असलहों व वाहन के साथ गिरफ्तार।
 दिनांक 13.03.2020 पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियो ने बाबा ज्वेलर्स मथनितल  में अंधाधुंध फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी आलोक रंजन मिश्रा की हत्या कर फायरिंग, बमबारी करते हुए मौक़े से फरार हो गया । 
घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, घटनास्थल पर पहुँचे और जाँच कमिटी का गठन करते हुए पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करने को कहा।
आपको यह भी बता दें कि दिनांक 24.02.2020 को लक्ष्मी ज्वेलर्स मथनितल पर भी गोलीबारी की घटना सामने आई थी। अपराधियों ने दोनों घटना का अंजाम पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में दिया था।
पटना पुलिस के लिए सिरदर्द बना यह अपराधी ज्यादा दिन तक पटना पुलिस के पकड़ से बाहर नहीं रह पाया पटना पुलिस ने इन दोनों घटना में शामिल कई अपराधी एवं जिंदा कारतूस भी बरामद किया। पुलिस ने उन अपराधियों को भी धर दबोचा जो इस घटना में बम एवं कारतूस का सप्लायर था।
गिरफ्तार अपराधी पहले भी जा चुके हैं जेल।
घटना में शामिल गिरफ्तार सभी अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं।
1-गौरी कुमार 2-नीलेश जायसवाल 3-अमित कुमार एवं 4-सोनू कुमार को पूर्व में भी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था
 
अपराधिक कई घटनाओं को दे चुके थे अंजाम
घटना का मुख्य आरोपी नीरज चौधरी ,जो पूर्व में भी गायत्री ज्वेलर्स डकैती कांड अगमकुआं, राहुल जैकर हत्याकांड खाजेकलां,  गोलू आर्मी गोली कांड चौक थाना  सहित कई बहुचर्चित घटनाओं को अंजाम दे चुका है। 
घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी
वरीय पुलिस अधीक्षक को गुुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधी मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में अगमकुआं आने वाला है । सूचना मिलते ही पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा की आदेश पर उक्त इलाके की घेराबंदी की गई। और उक्त अपराधियोंं को पकड़ने में अपनी सफलता पाई । लेकिन कुछ अपराधी पुलिस को देखतेे ही मौके सेे फरार हो गया जिसका पहचान पुलिस कर रही है।
गिरफ्तार अपराधियों का नाम
1.नीरज चौधरी, 2.शिवशंकर कुमार उर्फ रेहान्स, 3.मनीष जायसवाल 4.अरविंद कुमार बताया।तलाशी के क्रम में इनके पास से 02 पिस्टल 04 मैगजीन 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। 
पुलिस के पूछताछ पर अपराधियों ने बताया कि अगमकुआं थाना क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर में डकैती करने के लिए अरविंद के द्वारा मुझे बुलाया गया था।
गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल सहित कई अन्य सामान भी बरामद किया है।
हथियारों का सप्लायर
गिरफ्तार अपराधियों ने  बताया कि  घटना में  उक्त हथियार का बंदोबस्त विनोद कुमार करता था जो बहादुरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस अन्य अपराधियों के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0