कोरोना से आप सुरक्षित तो समाज भी रहेगा सुरक्षित -उत्तम कुमार

कोरोना से आप सुरक्षित तो समाज भी रहेगा सुरक्षित -उत्तम कुमार

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-केंद्र सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के बाबजूद भी बैंकों से विभिन्न मद में राहत के रूप में आई जमा राशि निकालने वालों की भीड़ सी उमड़ पड़ी है।जिससे सामाजिक दूरी के निर्देश में व्यवधान आना स्वाभाविक है।

ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण से त्रस्त जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा महिलाओं के जनधन योजना खाते में 500 रुपये ,उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन वालों को 835 रुपये,के साथ ही विभिन्न तरह के पेंशन एवं छात्र हित से जुड़ी राशि भेज दी गई है।हालांकि प्रखंड एवं पुलिस प्रशासन  सजगता दिखाते हुए अपनी तैयारी से हरसंभव सामाजिक दूरी का पाठ उपभोक्ताओं को पढ़ाने में सफल रहा है।

इसी के मद्देनजर अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड के सीओ पंकज कुमार ने सभी बैंकों का निरीक्षण कर जहाँ खाताधारकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया।

वहीं सुरक्षा में तैनात कर्मियों को सामाजिक दूरी के निर्देशों के अनुपालन में कोताही नही बरतने का निर्देश दिया।भीड़ से निजात के बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि प्रशासन आपदा की इस घड़ी में पूरी तरह से आपके साथ है।लेकिन आपका भी सहयोग जरूरी है।

बैंकों के आसपास अनावश्यक भीड़ न लगाएं।और निर्धारित दूरी पर पंक्तिबद्ध होकर रकम की निकासी करें।जिससे विधिव्यवस्था का भी खतरा उत्पन्न नही होगा।और न ही आप असुरक्षित होंगे।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
1
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
1