अरवल जिले के जुली ने बिहार मैट्रिक रिजल्ट में बनी बिहार की फर्स्ट टॉपर छात्रा,पाई 3 स्थान, बढ़ाया जिले का सम्मान।

अरवल जिले के जुली ने बिहार मैट्रिक रिजल्ट में बनी बिहार की फर्स्ट टॉपर छात्रा,पाई 3 स्थान, बढ़ाया जिले का सम्मान।
अरवल -/विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट/- अरवल जिले के बैदराबाद बाजार की रहने वाली जुली कुमारी के परिवारों में आज उत्साह भरा माहौल था, क्योंकि आज जुली को भी पता नही की मैट्रिक की परीक्षा कि परिणाम में हमे 3वा पोजीशन हाशिल होगा, जिला मुख्यालय के बालिका हाई स्कूल से पढ़ाई कर लगातार कठिन परिश्रम और लगन से मैट्रिक की पढ़ाई करते हुए जुली ने पूरे बिहार में पहला छात्रा टॉपर बनने के साथ -साथ 3वाँ स्थान हासिल की ।
जुली के पिताजी नियोजित शिक्षक के रूप में बंसी प्रखंड के खड़ासीन मध्य विद्यालय में कार्यरत है। लोगो को शिक्षित करने के उपरांत अपने बच्चो को भी पढ़ाया । 
आपको बतादें की  इसके पूर्व में भी जुली की बड़ी बहन सोनम कुमारी वर्ष 2012 में  टॉपर रह चुकी है, शिक्षित परिवार से गुजरने वाली जुली कुमारी की कड़ी मेहनत और लगन ने बिहार बोर्ड के परीक्षा में टॉप 3 स्थान लाकर सबको चौंका दि है। इसके परिणाम आते हैं, पूरे जिले के लोगों में खुशी का माहौल कायम हो गया है, साथ ही इनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगाने लगा ।
इस संबंध में इनके पिता मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि शिक्षक रहने के उपरांत घर में लगातार शैक्षणिक माहौल बनाया, और इसी कारण लगातार चार बेटियों को बेहतर शिक्षा दिया। जिसके बाद चारो बेटियो ने परचम लहराया ।
पढ़ाई में मा गृहिणी होने के बाद भी बच्चों को बेहतर भविष्य दी।

What's Your Reaction?

like
13
dislike
0
love
6
funny
1
angry
2
sad
0
wow
2