एनटीपीसी थाना ने की भूख से तड़प रहे राहगीरों की मदद कर दिया मानवता का संदेश।

NTPC police station helped passers-by suffering from hunger the message of humanity

एनटीपीसी थाना ने की भूख से तड़प रहे राहगीरों की मदद कर दिया मानवता का संदेश।
एनटीपीसी थाना ने की भूख से तड़प रहे राहगीरों की मदद कर दिया मानवता का संदेश।

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-कोरोना वायरस के संक्रमण से झुझ रहे देश को बचाने के लिए एवं जनता को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 21 दिनों का लॉक डाउन पूरे देश मे लागू किया है।लेकिन अचानक आयी इस आपदा हेतु लोगों खुद को तैयार नही कर पाए।इसका नतीजा यह हुआ कि सैकड़ों मिल की दूरी रेल एवं सड़क मार्ग से पैदल ही पूरी कर सैकड़ों की संख्या में लोग अपनो से मिलने की चाहत में गंतव्य की ओर लगातार बढ़ते ही जा रहे है।ज्ञात हो कि रेल, सड़क ,वायु और जल मार्ग को पूरी तरह से सीमा के अनुसार लॉक डाउन की अवधि तक पूरी पाबंदी लगी हुई है।ऐसे समय मे राहगीरों की मदद कर एटीपीसी थाना पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस ने दूर दराज से आरहे थके हारे यात्रियों का कुशल क्षेम पूछते हुए उन्हें भोजन और शुद्ध पानी उपलब्ध कराया।थानाध्यक्ष के अनुसार आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।हालांकि अनुमंडल के उत्साही स्थानीय ग्रामीणों ,स्वएं सेवी संस्थाओं के सहयोग से भी उन्हें भोजन पानी मुहैया करा कर उनका दर्द कम करने का प्रयास बड़े पैमाने पड़ शुरू हो चुका है।कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में अपनी महती भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह का सराहनीय कार्य प्रशंसनीय कहा जा सकता है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0