OLA ने नही दिया साथ, तो ड्राइवर ने बढ़ाया मदद का हाथ।

OLA ने नही दिया साथ, तो ड्राइवर ने बढ़ाया मदद का हाथ।
पटना- /संजीव सिन्हा/-वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना संक्रमण से जनता को सुरक्षित रखने हेतु केंद्र सरकार द्वारा 3 मई तक के लिए पुनः लॉक डाउन पार्ट2 लगा दिया गया है।हालांकि लॉक डाउन का प्रभाव जनता पर कम से कम दिखे इसके लिए पूरा सरकारी तंत्र प्रयासरत है।इसके बाबजूद भी दिहाड़ी मजदूरी एवं वेतनभोगी दोनों का जीवन अस्त व्यस्त सा होने लगा है।इन जरूरतमंदों की सेवा को मानवता की सेवा मान कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इनकी सेवा में खुद को समर्पित कर दिया है।
इसी का ताजा उदाहरण पटना में देखने को मिला।जब सरकार और आपको अपने कंपनी आस-पड़ोस सभी से मदद ना मिले तो आप क्या करेंगे? फिर दोस्त ही दोस्त के काम आता है। जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि ओला एक बहुत बड़ी कंपनी है।जो पूरे इंडिया में कैब के लिए मशहूर है। पटना में भी इनके 500 चालक है।जिनको ओला ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है। ऐसे में चालकों को खाने के लाले पड़ गए।मुसीबत की इस घड़ी में चालक ही चालक का काम आया और राजेश सिंह और राजू राज ने अपने चालक मित्रों को राशन और कुछ नगद देकर उनकी सहायता की।

What's Your Reaction?

like
6
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0