पटना DM कुमार रवि ने कई जनवितरण प्रणाली दुकानदारों का किया निरीक्षण।

पटना -/राजू कुमार -/ पूरा देश कोरोना  संक्रमण काल से गुजर रहा है किसी को खाने-पीने का दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। इसी मॉनिटरिंग के तहत आज पटना के डीएम कुमार रवि ने कई जन वितरण प्रणाली दुकानोंं का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी कुमार रवि ने आज पटना जिले के जनवितरण प्रणाली दुकानों पर सरकारी मापदंडों के अनुरूप राशन का वितरण सुनिश्चित कराने तथा कालाबाजारी पर शत प्रतिशत रोक लगाने के लिए कुमार रवि ने अधिकारियों की टीम के साथ पटना सदर प्रखंड के सोनामा गांव में दो जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
भंडारण का भी लिया जायजा।
जिलाधिकारी कुमार रवि ने भंडार पंजी, वितरण पंजी, भंडार में अनाज की भौतिक उपलब्धता, पोस मशीन की क्रियाशीलता के साथ उससे निर्गत पर्ची का सत्यापन करते हुए अलग - अलग बिंदुओं पर भी जांच करते हुए उपभोक्ता के राशन कार्ड के अनुसार वितरित खाद्यान्न की मात्रा तथा खाद्यान्न का मूल्य की भी जाँच किए।
कोरोना के जागरूकता का लगाए बोर्ड।
जिलाधिकारी ने दुकान पर आपूर्ति कार्य से संबंधित नियमो का फ्लेक्स एवं कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के उपायो के लिए क्या करें क्या नहीं करें से संबंधित बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। 
मिट्टी भराई का निरीक्षण।
उसके बाद जिलाधिकारी कुमार रवि ने सोनामा पंचायत के बराटपुर गांव में मनरेगा के तहत मिट्टी भराई कार्य का भी जायजा लिया। मौके पर 47 जॉब कार्ड धारी मजदूर कार्यरत पाये गये। मिट्टी भराई के कार्य में सभी मजदूर अत्यंत उत्साह से कार्य कर रहे थे।
दिया भुगतान का निर्देश।
जिलाधिकारी ने सभी मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश दिया। आपको बतादें कि सरकार द्वारा मनरेगा के तहत हर घर नल का जल , हर घर गली नली, जल जीवन हरियाली का कार्य शुरू किया गया है। जिलाधिकारी ने कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने तथा लोगों को मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया है।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
2