ब्रह्मा कुमारी लाइट हाउस सेवा केंद्र का प्रथम वार्षिक उत्सव कार्यक्रम

ब्रह्मा कुमारी लाइट हाउस सेवा केंद्र का प्रथम वार्षिक उत्सव कार्यक्रम

ब्रह्मा कुमारी लाइट हाउस सेवा केंद्र का प्रथम वार्षिक उत्सव कार्यक्रम

पटना--प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में लाइट हाउस सेवा केंद्र का प्रथम वार्षिकोत्सव का उद्घाटन समारोह आज बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर बिहार के महिला उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेनू देवी जी एवं ब्रह्मा कुमारीज पटना कंकड़बाग के संचालिका बीके संगीता दीदी  जी तथा पटना के अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेनू देवी जी ने अपना शुभकामना संदेश देते हुए बोली आज मुझे बहुत ही खुशी बा गर्व महसूस हो रहा है कि पूरे मानवता की सोच दृष्टिकोण चरित्र एवं जीवन को ऊंचे बनाने वाली प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के लाइट हाउस सेवा केंद्र का आज प्रथम वार्षिक उत्सव में मुझे भाग लेने का अवसर मिला है। यह लाइट हाउस ज्ञान की रोशनी पवित्रता व सुख शांति के उर्जा फैलाने वाली है। सेवा केंद्र के माध्यम से पूरे पटना शहर तो क्या पूरे बिहार में ज्ञान का प्रकाश फैलाने का काम कर रहा है। मुझे ब्रह्माकुमारी संस्थान से पहले से ही मेरा संबंध रहा है। इस संस्था में आने से मुझे बहुत ही खुशी शांति पवित्रता और भाईचारे का अनुभूति होता है। इस संस्था के नजदीक आने से  हमारी संस्कृति के अतीत में समूचे जगत के लिए भारत आध्यात्मिक लाइट हाउस व विश्व गुरु के रूप में श्रद्धा व सम्मान का पात्र रहा है । यह संस्था विश्व भर में आध्यात्मिक ज्ञान सहज राजयोग एवं चरित्र निर्माण की निस्वार्थ व निश्चल सेवा प्रदान कर रही है जो मानवता के लिए एक सराहनीय कदम है।


ब्रह्मा कुमारी संगीता दीदी ने आध्यात्मिकता के द्वारा स्वर्णिम युग की स्थापना के के विषय पर अपना व्याख्यान दी। दीदी जी ने स्वर्णिम युग की स्थापना के लिए अध्यात्मिक ज्ञान एवं सहज राजयोग के द्वारा मानव के अंदर में नैतिक मूल्यों के उत्थान के द्वारा ही संभव है। आज मानव अपने संकुचित विचार के द्वारा अपने विकसित जीवन को भी दुखी और अशांत बना दिया है। इस लाइट हाउस सेवा केंद्र के द्वारा ब्रह्माकुमारीज के 20 प्रभाग के द्वारा अनेकानेक सेवा प्रदान कर रही है। ना शहर के अनेक विशिष्ट लोगों ने इस संस्था से आध्यात्मिक ज्ञान और सहज राजयोग की शिक्षा लेकर अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने में सफलता प्राप्त किए हैं। दीदी जी ने इस संस्था के द्वारा सहज राज्यों के अभ्यास करा कर लोगों को शांति की अनुभूति भी कराई।


लाइट हाउस सेवा केंद्र के 1 साल में किए गए मानव कल्याण की सेवा को वीडियो एवं ऑडियो के माध्यम से बीके स्नेहा बहन ने सभा को जानकारी दी।
बीके रमेश भाई के द्वारा ब्रह्माकुमारी संस्थान के संक्षिप्त परिचय देकर इस संस्था के द्वारा चलाए जा रहे अनेकानेक कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी  दी।
डॉक्टर प्रमोद भाई ने धन्यवाद ज्ञापन किए। इस कार्यक्रम का सफल संचालन बीके ज्योत्सना बहन की।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0