पुलिस ने पांच लोगों की हत्या मामले के आरोपी नक्सली को किया गिरफ्तार

पुलिस जवान जैसे ही अंदर गांव में प्रवेश किया कि जवानों को देखकर एक युवक भागने लगा, तभी जवानों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया

पुलिस ने पांच लोगों की हत्या मामले के आरोपी नक्सली को किया गिरफ्तार

जमुई--जिला के बरहट थाना क्षेत्र से पांच लोगों की हत्या आरोपित एक हार्डकोर नक्सली को बरहट पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्यवाई कर गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के कुमरतरी गांव निवासी विजय कोड़ा पिता नरेश कोड़ा के रूप में हुई है।सोमवार को बरहट थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया की पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को बीते दिन रविवार को गुप्त सूचना मिली की कुमरतरी गांव में एक हार्डकोर नक्सली आया हुआ।विजय कोड़ा पर वर्ष 2017 में कुमरतरी गांव निवासी ब्रह्मदेव कोड़ा की पत्नी मीना देवी एवं उनके दो बेटे बजरंगी एवं शिव कोड़ा की हत्या कर शव को कुकुरझप डैम पर फेंक दिया था। इस मामले को लेकर उसके विरुद्ध बरहट थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इतना ही नहीं वर्ष 2018 में पचेश्वरी  स्कूल पर हमला कर दो भाई मदन कोडा एवं प्रमोद कोड़ा की हत्या के मामले भी शामिल था। दोनों घटना के बाद से वह फरार चल रहा था।सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक अभियान को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में चोरमारा कैंप सीआरपीएफ 215 बटालियन व बरहट पुलिस के जवानों के द्वारा उक्त गांव को चारों और घेर कर सर्च आपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस जवान जैसे ही अंदर गांव में प्रवेश किया कि जवानों को देखकर एक युवक भागने लगा, तभी  जवानों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया और वहीं हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो युवक ने अपना नाम विजय कोड़ा पिता नरेश कोड़ा बताया।जिसकी पहचान फरार हार्डकोर नक्सली के रूप में होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0