लेट्स इंस्पायर बिहार के संरक्षक आईजी विकास वैभव का अथमलगोला में हुआ भव्य स्वागत

उन्होंने प्रखंड के युवाओं से बिहार में शिक्षा,समता और उधमिता को बढावा देने के लिए आगे आने की अपील की।

लेट्स इंस्पायर बिहार के संरक्षक आईजी विकास वैभव का अथमलगोला में हुआ भव्य स्वागत

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--लेट्स इंस्पायर बिहार के संरक्षक व बिहार सरकार योजना परामर्शी के सदस्य आईजी आईपीएस विकास वैभव रविवार देर रात अथमलगोला स्टेशन परिसर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप पहुचें।जहां पहले से ही मौजूद अथमलगोला प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए सैंकड़ों समाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं नें माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया।

तत्पश्चात उन्होंने मातारानी का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर अथमलगोला थाना अध्यक्ष ललित विजय भी मौजूद थे।उक्त स्थल पर आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईजी विकास वैभव ने कहा कि मैं दूसरी बार यहां आया हूँ। और हर बार यहां के लोगों नें हमें बहुत प्यार दिया है।उन्होंने प्रखंड के युवाओं से बिहार में शिक्षा,समता और उधमिता को बढावा देने के लिए आगे आने की अपील की।और दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार को आरा में आयोजित लेट्स इंस्पायर बिहार के दूसरे वृहत जनसंवाद में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

उन्होंने कहा कि बीते 10 दिसंबर को "प्रथम वृहद जन संवाद कार्यक्रम" का प्रथम आगाज उनके जिला बेगूसराय से प्रारंभ किया गया। जहां बिना भेद-भाव जाति/धर्म से ऊपर उठकर लोगों का एक बहुत बड़ा जनसैलाब लगभग 60-70 हजार लोगों की भीड़ जुटी थी। मौके पर कार्यक्रम के संचालक विकास पाठक ने कहा कि बिहार की धरती धन्य है, जो विकास वैभव जैसे पुत्ररत्न को पैदा किया है।उनकी सोच है कि हर घर में आईएएस, आईपीएस, उच्च कोटि के उद्यमी, संगीतकार नाटककार, कलाकार,और उच्च कोटि के नागरिक बनकर बिहार की स्मिता को सभ्यता, संस्कृति के उच्च पायदान पर स्थापित करें। अपने विदाई संबोधन में आईजी विकास ने एक बार फिर सभी लोगों को 21 जनवरी को महाराजा कॉलेज के सभागार में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।मौके पर लेट्स इंस्पायर बिहार अथमलगोला के काॅडिनेटर निरंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, व स्थानीय अमीत कुमार, पंचायत समिति राकेश सिंह, अमरेश कुमार, डाॅ विजय, संजय सिंह,रामाकांत सिंह,शिक्षक नवीन कुमार सहित सैकड़ों लोग कडा़के की ठंड में भी मौजूद रहे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0