ट्रक और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत में चार की हुई दर्दनाक मौत

उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम को समाप्त कराया। इस दौरान 3 घंटे से अधिक समय तक दोनो तरफ से यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

ट्रक और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत में चार की हुई दर्दनाक मौत

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय-- जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव के समीप NH-80 पर सोमवार की सुबह ट्रक और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोगों  की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने NH- 80 को जाम कर दिया। घटना के बाद वर-वधू पक्ष में मातम छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़पुर गांव निवासी रंजीत महतो की इकलौती पुत्री नन्दनी राज की शादी धूमधाम से बाकरचक निवासी मदनलाल महतो के पुत्र अमित कुमार के साथ रविवार को हो रही थी। बारात समय पर पहाड़पुर पहुंच गए और वरमाला संपन्न होने के बाद दुल्हन के चाचा लक्ष्मी महतो अपने करीबी मनीष कुमार, सूरज कुमार, कुणाल कुमार और पुग्गी यादव के साथ दो बाइक से किसी काम से निकले थे। इसी बीच NH- 80 पर हैवतगंज गांव के पास दोनों बाइक पर सवार रहे सभी पांच लोगों सड़क हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि पांचो युवक दो बाइक पर सवार होकर पुग्गी यादव के घर आए और फिर पहाड़पुर गांव लौटने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें दुल्हन के चाचा लक्ष्मी महतों, कुणाल कुमार, पुग्गी यादव एवं मनीष कुमार के मौके पर मौत हो गई। जबकि सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मैदनी चौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी साथ पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक एवं जख्मी युवक को ग्रामीणों की सहयोग से सूर्यगढा सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वही सभी मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया।आक्रोशित ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा हैवतगंज गांव के समीप NH-80 को जमकर उचित मुआवजे की मांग की। लोगों को एसडीपीओ शिवम कुमार, मेदनी चौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी, सूर्यगढ़ा सीओ स्वतंत्र कुमार ने समझा बुझाकर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम को समाप्त कराया। इस दौरान 3 घंटे से अधिक समय तक दोनो तरफ से यातायात पूरी तरह बाधित रहा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0