महेंदीया पुलिस के द्वारा जहरीली बियर बरामद, मैनेजर भी गिरफ्तार

महेंदीया पुलिस के द्वारा जहरीली बियर बरामद, मैनेजर भी गिरफ्तार

महेंदीया पुलिस के द्वारा जहरीली बियर बरामद, मैनेजर भी गिरफ्तार

अरवल(विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट)-- जिले के मेहंदिया पुलिस ने एनएच 139  के कोणी कुट्टी गाँव के समीप उत्पाद विभाग के गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें करीब 7000 जहरीली बीयर  की केन बरामद किया है इसके साथ ड्राइवर व खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है बताया जाता है कि मौत की व्यापार करने के उद्देश्य झारखंड से शराब लाकर बिहार में खपाये जाने की पूरी तैयारी थी इस तरह की तस्करी कई महीनों से संचालित किया जा रहा था जिसमें हाजीपुर के प्रशांत कुमार चर्चित चेहरा है जिनके इशारे पर यह काम हो रहा था हालांकि अभी तक शराब का मास्टरमाइंड  पुलिस के गिरफ्त से अभी भी बाहर है इस मामले में रांची नामकुम के बियर फैक्ट्री के मैनेजर ओम प्रकाश पांडे और हेमंत पांडे को भी पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है पुलिस ने निशानदेही के आधार पर झारखंड में भी छापेमारी की और वहां भी बियर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है बताया जाता है कि झारखंड में सभी एक्सपायरी बीयर को झारखंड डीसी और उत्पाद विभाग के द्वारा नष्ट किए जाने की प्रक्रिया कर ली गई थी लेकिन शराब के धंधे बाज ने इस जहरीली शराब को बिहार में बड़े ही चलाकी से खपाने की पूरी कोशिश किया लेकिन उस साजिश को  पुलिस ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया है  पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग में छापेमारी कर यह बड़ी खुलासा किया है  फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से कड़ी पूछताछ कर रही है बिहार में शराबबंदी के बाद झारखंड राज्य से  शराब अगर समय रहते पुलिस के हाथ नहीं लगती तो बिहार में एक बड़ी हादसा से भी इनकार नहीं किया जा सकता है सभी बरामद बीयर एक्सपायरी है जिन्हें झारखंड में नष्ट किए जाने की आदेश ही प्राप्त हो चुकी थी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
2
wow
1