बेलछी प्रखंड में बराज में पानी जमा होते देख किसानों के चेहरे पर छाई  मुस्कान।

बेलछी प्रखंड में बराज में पानी जमा होते देख किसानों के चेहरे पर छाई  मुस्कान।

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)- मुंगेर के स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पहल पर बेलछी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के महाने नदी पर हाल के दिनों में बराज सह संपर्क पथ का निर्माण करोड़ों की लागत से करा दी गई है।

पंचायत के मुखिया पति राजीव कुमार टिक्कू ने बताया कि माननीय सांसद के पहल पर इलाके में यह सौगात मिली है जिसे संभाल कर रखना हम ग्रामीणों का कर्तव्य है।इलाके में भारी बारिश के चलते नदी में पानी का जमाव भी होना शुरू हो गया है। पहले नदी में पानी बाढ़ के समय में आती थी और जितनी तेजी से पानी आती थी उतनी ही तेजी से पानी निकल भी जाती थी ।

जिसके चलते इलाके के किसानों को बाद में पटवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब इलाके के करीब 50 गांव के लोग इस बात से खुश हैं कि इलाके में नदी पर बराज का निर्माण हो जाने से नदी में पानी ठहरेगा जिसे बाद में पटवन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है वही फतेहपुर पंचायत के लोगों को करीब 3 किलोमीटर घुमावदार रास्ता होकर बेलछी प्रखंड जाना पड़ता था लेकिन अब इन इलाकों के लोग सुगमता पूर्वक बराज के ऊपर बने संपर्क पथ के माध्यम से प्रखंड कार्यालय पहुंचने का काम कर रहे हैं जिसको लेकर लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0