पटना के रामकृष्णा नगर से जुड़ा है ,सालिमपुर ग्यास पुर कोरोना पोजेटिव का मामला।

पटना के रामकृष्णा नगर से जुड़ा है ,सालिमपुर ग्यास पुर कोरोना पोजेटिव का मामला।
पटना /बख्तियारपुर -/उपेंद्र सिंह / कुन्दन पांडेय-/सलीमपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर महाजी गांव निवासी एक व्यक्ति में जो कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है वह पटना के राम रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है, जानकारी मिलने के बाद मेडिकल एवं प्रशासनिक टीम गांव पहुंची। गांव पहुंची टीम के सदस्यों ने उक्त मरीज के परिजनों, पड़ोसियों एवं गांव वालों से पूछताछ किया।
दिल्ली से आया था पटना।
कोरोना जाँच टीम में शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त मरीज दिल्ली से पटना आया था।
पटना पहुँचने के बाद अपने घर पर फ़ोन के माध्यम से सूचना दिया कि हमे अब नही चला जा रहा है , मुझे आकर ले चलो ।
परिजनों ने लॉक डाउन के कारण गाड़ियों का प्रबंध नही होने की बात कही । जिसके कारण वह अपने गाँव नही पहुँच पाया।
पटना में भाई के पास रहा।
चुकी दिल्ली से चलकर आये युवक थक चुके था, तो वह पटना के रामकृष्णानगर नगर थाना क्षेत्र के ढेलवा में ही अपने भाई के पास चला गया। जहाँ उसके भाई ने कोरोना जाँच कराने को कहा। और वह जाँच हेतु सोमवार को पटना के NMCH में अपना कोरोना जांच सेंपल दिया । मिलि जनकारी के अनुसार वह उसके बाद अपने भाई के घर चला गया।
बुधवार को आया पोजेटिव रिपोर्ट।
जाँच के  बाद में उक्त युवक का टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकला । जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई और उक्त युवक का तलाश शुरू किया। रिपोर्ट पोजेटिव की सूचना पर मेडिकल टीम एवं प्रशासनिक टीम ग्यासपुर महाजी पहुंची। और उसके परिजनों से पूछताछ किया। जिसमें उसके परिजनों ने कहा कि वह यहाँ अपने गांव नही आया है, वह अपने भाई के साथ पटना में है।
इस कोरोना मरीज से है ,जुड़ा मामला।
आपको बता दें कि पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र से जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है,वह बाढ़ अनुमंडल के सलीमपुर थाना क्षेत्र के ग्यास का रहने वाला है।

What's Your Reaction?

like
5
dislike
0
love
0
funny
2
angry
3
sad
5
wow
1