बाढ़ के पूर्व तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया बैठक 

The meeting held by the District Officer regarding the preparations before the barh

बाढ़ के पूर्व तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया बैठक 

अरवल( विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट)- जिलाधिकारी सुश्री जे प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में किया गया जिसमें बाढ़ पूर्व जिला प्रशासन की तैयारियों पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए प्रेस रिलीज में बताया गया कि बाढ़ पूर्व तैयारी के मध्य नजर 1 जून से 7 जून तक बाढ़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है और सभी संबंधित विभाग को बाढ़ संभावित क्षेत्र में अपना माइक्रो प्लान बनाने का भी निर्देश दिया गया बिजली आपूर्ति बाधित होने पर कभी-कभी विधि व्यवस्था भी उत्पन्न हो जाती है इसलिए बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि बिजली आपूर्ति अरवल वासियों को निर्बाध रूप से जारी रहे आपदा पूर्व तैयारी के मद्देनजर 1000 पॉलीथिन शिट्स क्रय करने का निर्देश दिया गया 1 सप्ताह के अंदर पुराने नाव की मरमती सुनिश्चित किए जाने को लेकर भी जिला अधिकारी के द्वारा कहा गया और नगर परिषद क्षेत्र अरवल एवं कुर्था में मानसून के समय वाटर लॉगइन के समस्या होने पर कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ड्रैगन लाइट, जेसीबी, गैस कटर, पंप मोटर, फॉगिंग मशीन ब्लीचिंग पाउडर ,आदि की व्यवस्था होनी चाहिए और जिला पदाधिकारी ने विशिष्ट पहल करते हुए जिला अपदा शाखा को मानसून के मौसम में 1 स्टाफ हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्देश दिया ताकि अरवल वासियों को बाढ़ के समय सहायता पहुंचाने में मदद की जा सके। बैठक में मौजूद अपर समाहर्ता ज्योति कुमार के द्वारा बताया गया कि अरवल जिले के सभी प्रखंडों में वर्षा  मापक यंत्र सुचारू रूप से कार्यरत है अरवल जिले में सोन एवं पुनपुन नदी के बाढ़ से प्रभावित हो सकने वाले संभावित कुल 39 गांव  की पहचान कर ली गई है 8 निजी एवं 9 सरकारी नाव के साथ 20 प्रशिक्षित नाविक उपलब्ध है आवश्यकता अनुरूप पुरानी नाव की मरम्मत कराए जाने हेतु अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया है नई नाव की क्रय हेतु अंचलाधिकारी से अधियाचन की मांग की गई है अरवल जिले में कुल 2 महाजाल उपलब्ध है जो जिला नियंत्रण कक्ष में रखा गया है सूत नामा चूड़ा गुड़ मोमबत्ती दियासलाई किरासन तेल आदि सामग्रियों के दर निर्धारित निर्धारण हेतु निविदा का प्रकाशन कर दिया गया है जिले के 18 गोदामों में खाद्यान्न की उपलब्धता स्वास्थ्य विभाग arwal अंतर्गत मानव दवा की उपलब्धता सभी पशु दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है अरवल जिले में बाढ़ 2021 के लिए पशु चारा का दर निर्धारण हेतु गठन किया जा चुका है भौतिक सत्यापन के पश्चात अरवल जिले के सभी 5 प्रखंडों में कुल 41 ऊंची शरण की पहचान की गई है इस बैठक में शामिल जिला आपदा प्रबंधन शाखा प्रभारी बृज किशोर पांडे जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विदुर भारती के अलावे कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0