मवेशी सहित पूरा परिवार एसपी आवास पहुंचकर न्याय की लगा रहा गुहार 7 महीनों से दबंगो के कब्जे में है घर.(खास रिपोर्ट)

The whole family including cattle has been pleading for justice after reaching the SP residence The house is in the possession of the bullies for 7 months (Special Report)

मवेशी सहित पूरा परिवार एसपी आवास पहुंचकर न्याय की लगा रहा गुहार 7 महीनों से दबंगो के कब्जे में है घर.(खास रिपोर्ट)
मवेशी सहित पूरा परिवार एसपी आवास पहुंचकर न्याय की लगा रहा गुहार 7 महीनों से दबंगो के कब्जे में है घर.(खास रिपोर्ट)

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)- जिले के हथियामा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सरिका गांव में एक परिवार दबंग की कुकृति के कारण पिछले आठ महीनों से दर-दर की ठोकर खाने को बिबस है दरअसल पीड़ित परिवार सरिका गांव में वर्षो से रह रहा था लेकिन कुछ दबंग प्रवृति के लोगो ने घर पर कब्जा कर लिया है बात सिर्फ कब्जा तक ही होती तो और थी पूर्व में वाईक चोरी और घर मे घुसने कर मारपीट करने के मामले में पीड़ित परिवार जेल भी जा चुका है और एक महीना तक सजा भी काटी है लेकिन जमीन की बात जब आती है तो पुलिस चुप्पी साधे बैठ जाती है और दबंगो का समर्थन करती है ।

पीड़ित रामवृक्ष यादव, अनिता देवी,गौतम कुमार, दीनानाथ कुमार,लव कुमार,कुश कुमार, लालबिहारी,सोनी कुमारी, दीपन्ति कुमारी अपने मवेशियों के साथ घर से बेघर हो चुका है और न्याय की गुहार लेकर एसपी कार्तिके शर्मा के पास पहुंचा है, पीड़ित परिवार का आरोप है कि हथियामा ओपी पुलिस भी दबंगो के समर्थन में मेरे दुकान तक को लुटवा दिया है

पीड़ित परिवार ने यह भी कहा है कि उसके वर्षो से बने घर जिसमे वह रह रही थी उसमें नीतीश सरकार यानी जदयू का झंडा लगा दिया गया है बात सिर्फ यही तक नही है पीड़ित परिवार के मुखिया रामवृक्ष यादब पर घर मे जबरन घुसकर मारपीट व वाईक चोरी की प्राथमिकी में भी जेल भिजबा चुका है पीड़ित परिवार ने कहा है कि अब उसके पास रहने के लिये न घर है न ठिकाना अपने पाले हुये मवेशियों के साथ पूरा परिवार सड़क पर इधर-उधर भटक रहा है

पीड़ित परिवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हथियामा ओपी पुलिस को भी 15 बार आवेदन देने के लिए गया है लेकिन आवेदन नही लिया गया और न ही इनके ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है और तो और थाना पर जाने के बाद ओपी अध्यक्ष के द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप भी लगाया है पीड़ित परिवार आज भी एसपी कार्यालय पहुँच आरोपी रितेश महतो, मनीष कुमार, पंकज कुमार,दशरथ महतो,शुशांत कुमार,बिट्टू कुमार,महादेव महतो, शशि कुमार,राजनीति कुमार,मन्नू कुमार और सतेंद्र कुमार के खिलाफ लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ,वही जब इस सम्बंध में एसपी आवास पर पहुंचे पीड़ित परिवार को हथियामा ओपी के अध्यक्ष अपने दल बल के साथ हटाने का प्रयास कर रहे थे तब मीडिया ने सबाल पूछना शुरू कर दिया और ओपी अध्यक्ष कुछ भी बताने से इनकार करते हुए वहाँ से कन्नी कटा कर भागते दिखे, बहरहाल एसपी ने सम्बंधित क्षेत्र के थाना को मामले के जांच का आदेश दिया है अब देखना यह लाजमी होगा कि थाना आखिर कब तक कार्रवाई कर पाती है और पीड़ित परिवार को न्याय कब तक मिल पाता है ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0