शेखपुरा के अबगिल में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Villagers road blockade in Abgil of Sheikhpura over drinking water problem

शेखपुरा के अबगिल में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

 शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) - जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अबगिल गांव में पीएचईडी विभाग के द्वारा 250 घरो में पेयजल पूर्ति किये जाने को लेकर हर घर नल का जल के तहत समरसेबल व टंकी का निर्माण कराया जा रहा है ।जिसमे ग्रामीण के द्वारा जमीन भी एक वर्ष पूर्व में दान दिया गया है ।ताकि ग्रामीणों को पेयजल की पूर्ति मिल सके ।लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को एक वर्ष से पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है ।ग्रामीण रंजीत कुमार हरित्र ने बताया है कि पीएचईडी विभाग के द्वारा पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा जो एक वर्ष में आधा पूरा हो सका है ।और इसमें घोर अनियमितता के तहत काम हो रहा 3 नम्बर इट व कम सीमेंट लगाई जा रही है ।शौचालय में भी जिस गड्ढे का निर्माण कराया गया है ।वह भी ढाई से तीन फीट ही है। जिससे आने बाले दिनों में होने बाली समस्या से लोगो को जूझना पड़ सकता है ।कार्य सही और जल्द किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने आज शेखपुरा घाटकोसुम्भा मुख्य मार्ग के अबगिल गांव के समीप सड़क जाम कर दिया।वही घण्टो सड़क जाम से परीक्षार्थियों को भी दिक्कत हुई।सड़क जाम कर रहे लोगो का मांग है कि कार्य को जल्द ही पूरा किया जाय और ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराया जाय। इस मौके पर सड़क जाम कर रहे लोगो मे ग्रामीण रंजीत कुमार हरित्र,राहुल कुमार,गोपाल कुमार,अशोक कुमार,ललन कुमार, मंटु कुमार,बबिता देवी,सुनीता देवी,अनिता कुमारी,सहित दर्जनों महिला भी मौजूद रही और विभाग के बिरुद्ध प्रदर्शन करते रही ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0