300 अल्पसंख्यक युवाओं ने राजद छोड़कर लोजपा का थामा दामन।

300 अल्पसंख्यक युवाओं ने राजद छोड़कर लोजपा का थामा दामन।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)--लोजपा की सदस्यता ग्रहण करने के क्रम में बुधवार को मोहम्मद मेराज मलिक के अगवाई में सैकड़ों लोगों ने लोक जनशक्ति पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया है।साथ में विकास कुमार पासवान ने जदयू छोड़कर लोजपा का दामन थाम लिया है। विकास को लोजपा का जिला सचिव बनाया गया है।वही जदयू नेता भगवान दास ने भी जदयू छोड़कर लोजपा ज्वाइन कर लिया है।उनहे भी जिला सचिव बनाया गया है।साथ ही लोजपा कार्यलय चेवाड़ा में जिला अध्यक्ष इमाम गजाली के नेतृत्व में समीक्षात्मक बैठक किया गया। बैठक में निर्णय हुआ की शेखपुरा विधानसभा में लोजपा का एक मजबूत जनाधार बनकर उभरा है। और शेखपुरा जिला लोजपा शेखपुरा विधानसभा लोजपा को सीट देने की अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुरोध किया है।जिस तरह से लोजपा का जनाधार बड़ा है और आज के वक्त सारे पार्टियों से सबसे मजबूत संगठन और मजबूत जनाधार लोक जनशक्ति पार्टी को बताया है।बैठक में शेखर पासवान, दिनेश पासवान,अमोद कुमार, चुनचुन राय,मुरारी शर्मा, प्रवीण कुमार मिश्रा और साथ में सारे प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सारे प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष और शेखपुरा जिला के उपाध्यक्ष महासचिव सचिव सभी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0