अच्छी खबर - अथमलगोला में 61 लोगो की हुई कोरोना जांच में एक भी नही मिले संक्रमित

61 people found coron in Athmalgola, no one found infected

अच्छी खबर - अथमलगोला में 61 लोगो की हुई कोरोना जांच में एक भी नही मिले संक्रमित

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-- अथमलगोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि 19 लोगो को कोरोना निरोधक टीका लगाया गया।जबकि 17 लोगो का आरटीपीसीआर जांच हेतु लिया गया।वही शुक्रवार के दिन 61 लोगो की हुई एंटीजन जांच में एक भी संक्रमित नही पाए गए।उन्होंने अपील की है कि प्रशासनिक नियमों की अनदेखी न करते हुए कोरोना निरोधक टीका जरूर लगवाएं साथ ही आसपास के लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करें।वहीं केंद्र सरकार के द्वारा कोविड-19 का टीका समय उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय केंद्र सहित कई केंद्रों पर शुक्रवार के दिन 18 से ज्यादा उम्र के युवाओं को कोविड-19 का टीका नहीं लगाया गया।हर दो-चार दिन में टीकाकरण केंद्र पर टिका नहीं लगाए जाने को लेकर केंद्र पर पहुंचे युवाओं में निराशा देखने को मिली।हालांकि अनुमण्डल के सभी प्रखंड क्षेत्रों में कोरोना की रफ्तार में कमी आने की खबर राहत देने वाली है।लेकिन खतरा ब्लैक फंगस और कोरोना के रूप में अभी भी बरकरार है।इसीलिय सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0