सड़क हादसे में हुई पति पत्नी की मौत के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाया रोंगटे खड़े कर देने वाली दास्तां

डस्ट सड़क पर गिर जाने के बाद धूप लगते ही वह उड़ने लगता है जिसके चलते दो पहिया वाहन चालक के आंख में पर जाने के चलते अक्सर सड़क हादसे का शिकार होते हैं।

सड़क हादसे में हुई पति पत्नी की मौत के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाया रोंगटे खड़े कर देने वाली दास्तां
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--थाना क्षेत्र के अचूआरा गांव के पास हुए सड़क हादसे ने प्रत्यक्षदर्शियों के रोंगटे खड़े कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर पति पत्नी बख्तियारपुर की तरफ से बाढ़ की ओर आ रहा था।तभी ताबड़तोड़ बड़े बड़े वाहन चल रहे थे।जिससे मृतक के आंख में  धूल पड़ने के कारण वह एक हाथ से अपना आंख पोंछने लगा। तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे कार के सामने से उसकी भिड़ंत हो गई। मृतक अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए कई प्राइवेट नर्सिंग होम के चिकित्सीय जांच रिपोर्ट लेकर संभवत डॉक्टर के यहां जा रहा था। तभी हादसा हुई। हादसा के बाद स्थानीय युवकों के द्वारा बाइक पर सवार व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए उसे उठाने का प्रयास किया और गांव के लोगों ने सहयोग करते हुए 112 चलंत पुलिस को फोन किया।पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे अनुमंडलीय अस्पताल भी लाया गया। लेकिन तब तक पति की मौत हो चुकी थी। पत्नी के भी माथे में गंभीर चोट लगने के कारण साथ ही उसका एक पैर टूट जाने के चलते अस्पताल में इलाज ताबड़तोड़ चलने लगा। लेकिन उसे बेहतर इलाज की जरूरत थी। जो कि बाढ़ जैसे अस्पताल में उपलब्ध नहीं था। जिसके चलते महिला की मौत हो गई।
घंटो पुलिस दोनों मृतक का पता लगाने के लिए उसके पास कागजात की खोजबीन की।लेकिन आखिरकार जांच रिपोर्ट में लिखे गए नंबर और नाम से मृतक की पहचान हुई की सालिमपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर बीहट के रहने वाले है।तब उसके घर वालों को इसकी सूचना दी गई।बाद में पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया जहां इलाज के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई है वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त करते हुए आगे की छानबीन और कार्रवाई शुरू कर दी है।
दोपहिया चालकों के लिए हाल के दिनों में एनएच31 खतरनाक साबित हो रहा है। क्योंकि एनटीपीसी का डस्ट वाहन से बड़े पैमाने पर धूल उड़ने के चलते साथ ही ओवरलोड वाहन पर से लिक्विड मलबा सड़क पर गिर जाने के बाद धूप लगते ही वह उड़ने लगता है। जिसके चलते दो पहिया वाहन चालक के आंख में पर जाने के चलते अक्सर सड़क हादसे का शिकार दोपहिया चालक की होते हैं। हाल के दिनों में एनटीपीसी प्रबंधन के साथ अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त रुप से बैठक हुई है।स्थानीय विधायक ज्ञानू जी ने भी इसपर संज्ञान लिया है।जिसमें डस्ट वाहन का रूट बदलने की बात को लेकर जोड़ दिया गया है। स्थानीय नागरिकों के द्वारा भी यह सवाल लगातार उठाया जा रहा है अब प्रशासन इस पर क्या निर्णय लेती है अभी तक सामने नहीं आया है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
2
wow
0