सांसद विवेक ठाकुर को ट्रेनों के ठहराव की पुनर्बहाली का सौंपा ज्ञापन

17 जोडी़ ट्रेनों का स्टापेज था और अब मात्र 08 जोडी़ पैंसेजर ट्रेनें ही रूक रही है।

सांसद विवेक ठाकुर को ट्रेनों के ठहराव की पुनर्बहाली का सौंपा ज्ञापन
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अथमलगोला प्रखंड में भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर का आगमन रविवार को हुआ। जहां अथमलगोला रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर के निकट भाजपा नेता संजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य राकेश सिंह,दैनिक यात्री संघ शाखा अथमलगोला के उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, सदस्य, शशिकांत कुमार, डाॅक्टर विजय सहित अन्य ग्रामीणों ने उनका अभिनन्दन किया। लोगों को संबोधित करते हुए सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि सभी नेता व कार्यकर्ता से आगामी 25 फरवरी शनिवार के दिन 12 बजे पटना के बापू सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान-मजदूर समागम में शामिल होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उनके संबोधन के बाद स्थानीय ग्रामीणों नें एक स्वर से अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व रूक रही ट्रेनों के ठहराव की पुनर्बहाली की मांग की व लिखित रूप में सांसद विवेक ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। मौके पर यात्री संघ के उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कोरोना काल से पूर्व रूक रही ट्रेनों के ठहराव को निरस्त करने के बाद हजारों आम एवं दैनिक यात्रीयों होने वाली परेशानी को साझा किया और कहा की एक समय अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर 17 जोडी़ ट्रेनों का स्टापेज था और अब मात्र 08 जोडी़ पैंसेजर ट्रेनें ही रूक रही है। जबकि आज भी हमारी वाणिज्यिक औचित्यता अन्य स्टेशनों की अपेक्षा अधिक है।.उन्होंने आगे कहा कि आपके ही माध्यम से पंडारक में दो ट्रेनों का ठहराव पुनर्बहाल हुआ है।आप अथमलगोला रेलवे पर भी स्टापेज पुनर्बहाल करवाने की कृपा करें।जनहित के विषय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि चूंकि मामला जनहित से जुडा़ हुआ है। इसलिए हम रेल मंत्रालय - रेलवे बोर्ड में विशेष रूप से प्रयास करेंगे की अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व रूक रही ट्रेनों के ठहराव को पुनर्बहाल हो जाय।आपलोग 25 को पटना आइए हम आपकी समस्याओं का निदान करने की पूरी कोशिश करेंगे।बहरहाल सांसद द्वारा मिले आश्वासन से सभी आशान्वित नजर आए। अब देखने वाली बात है कि सांसद विवेक ठाकुर का वादा कितना रंग लाता है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0