बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हथियार के साथ पांच तस्करों गिरफ्तार ।

बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पांच हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार 

बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हथियार के साथ पांच तस्करों  गिरफ्तार ।
बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हथियार के साथ पांच तस्करों  गिरफ्तार ।
अरवल से विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट/अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगला हाट गांव से गुप्त सूचना के आधार पर किंजर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में  पटना  एसटीएफ जवानों के मदद से छापेमारी किया गया जिसमें बुधवार की सुबह 5 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया  गया पुलिस को गिरफ्तार लोगों के पास से दो लाख पच्चासी हजार रुपये एक रेगुलर कर्बाइन गोली एक बलेनो गाड़ी और 9 मोबाइल फोन बरामद  कर किंजर थाना लाया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किंजर थाने में एसपी राजीव रंजन ने बताया कि कड़ी पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार लोगों के द्वारा बताया गया कि गया जिले के मऊ से हथियार तस्करी कर पटना में किसी जमीन कब्जा करने को लेकर जा रहे थे जिनको गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस और अरवल पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है एक छोटा बच्चा को ढाल बनाकर हथियार तस्करी का धंधा चलाते हैं ।
सभी आरोपीयो को अलग-अलग जिलों के थाने में नामजद प्राथमिकी पूर्व से दर्ज है जिनका नाम 1 शंभू यादव औरंगाबाद निवासी 2 संजीत कुमार 3 अजय कुमार 4 अमर नाथ महतो 5 मनजीत कुमार यह चारों पटना जिला के रहने वाले हैं और एक रामदिप शर्मा जो गया जिला के टेकारी का रहने वाले हैं जिनको आरोपी बनाया गया है ।
जिसमें एक शराब तस्कर भी शामिल है जो यूपी और झारखंड से पटना में शराब तस्करी का धंधा करता है एसपी ने कहा कि अवैध रेगुलर कर्बाइन गोली रखना एक संगीन अपराध है सभी बरामद चीजों को सुरक्षित  मालखाने में रखा गया है एवं पांचों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और बाकी दो और लोग इसमें शामिल हैं तलाशी चल रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0