बाढ़ में योग जीवन विज्ञान प्रेक्षाध्यन प्रशिक्षण  शिविर आयोजित।

बाढ़ में योग जीवन विज्ञान प्रेक्षाध्यन प्रशिक्षण  शिविर आयोजित

बाढ़ में योग जीवन विज्ञान प्रेक्षाध्यन प्रशिक्षण  शिविर आयोजित।

बाढ़(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)--स्थानीय किड्जी स्कूल कैंपस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत विकास परिषद बाढ़ एवं अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र बाढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय योग जीवन विज्ञान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

प्रमुख प्रशिक्षक योगाचार्य प्रोफ़ेसर साधु शरण सिंह सुमन के निर्देश में आयोजित शिविर का उद्घाटन नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक तथा भाजपा अध्यक्ष डॉ. सियाराम सिंह ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना से बचाव में योग की भूमिका पर प्रकाश डाला । उन्हें शॉल मोमेंटो एवं साहित्य से सम्मान भी दिया गया । मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक भारत विकास परिषद के सचिव मुकुंद कुमार ने किया । इस अवसर पर मुकुंद कुमार, डॉ अशोक कुमार सिंह, घनश्याम कुमार को फ्रंटलाइन कैरियर  सम्मान से नवाजा गया । कार्यक्रम में राजेश सिंह राजू, विवेक भूटिया, सुभाष कुमार, ऋतुराज कुमार, सुधीर कुमार, प्रशिक्षक कमलजीत कुमार आदि को भी सम्मानित किया गया । स्वागत भाषण अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने किया।

आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष राजीव रोशन ने किया। संगठन मंत्री सह किडजी एवं विद्या भारती स्कूल के निदेशक इंजीनियर सौरभ कुमार ने योग के भविष्य को रेखांकित किया। शिविर में विभिन्न आसन प्राणायाम सहित प्रेक्षाध्यक्ष के अंतर्गत दीर्घस्वास,  दीर्घस्वाश प्रेक्षा, लघु कार्योत्सर्ग, अभय की अनुप्रेक्षा, संपदासन, ताड़ासन, कोणास्न, भुजंगासन, सहित विविध यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। हास्याशन के साथ घर-घर में योग पहुंचाओ, देश को अपने स्वस्थ बनाओ संकल्प के साथ शिविर सम्पन हुआ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0