फोटोग्राफर से कैमरा,मोबाइल एवं नगदी लूट मामले का एएसपी ने किया खुलासा

थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को मिली सफलता,तीन अपराधी गिरफ्तार

फोटोग्राफर से कैमरा,मोबाइल एवं नगदी लूट मामले का एएसपी ने किया खुलासा

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने फोटोग्राफर से कैमरा,मोबाइल एवं नगदी लूट मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 29 तारीख को वादी निरंजन कुमार एवं वादी के ममेरा भाई पंकज कुमार दोनों ग्राम दरियापुर में फोटोग्राफर के काम के लिए विनय कुमार के यहां तिलक समारोह में गए थे।तिलक समारोह में फोटोग्राफर का काम कर करीब 12:45 बजे रात्रि में अपने घर के लिए चले थे।ज्यों ही वादी एवं वादी के ममेरा भाई मेउरा गावँ के आगे सुनसान जगह पर पहुँचे कि दो मोटरसाइकिल सवार चार अपराधकर्मी द्वारा कैमरा सेट दो मोबाइल जिसमें एक पंकज कुमार का सैमसंग फोन जिसका नम्बर 9708850417 दूसरा मोबाइल आईफोन ll था जिसका मोबाइल नम्बर 7294876749 पर्स तेरह हजार रुपए सोने का चेन एवं कुछ आवश्यक कागजात छीन कर भाग गया।


इस सम्बंध में अथमलगोला थाना कांड संख्या-187/22 दिनांक -30.06.2022 धारा-392 भा०द०वि० दर्ज किया गया।उक्त कांड के उद्भेदन हेतु वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर अथमलगोला थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।जिसमे पु अ नि रविन्द्र कुमार ,तकनीकी सहायक मुकेश कश्यप सहित कई कर्मियों को शामिल किया गया।गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन तकनीकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कारवाई करते हुए इस घटना में संलिप्त कुल पाँच अपराधकर्मियों की पहचान की गई।जिसपर लगातार नजर रखी जा रही थी।


दिनांक 06.07.2022 को बख्तियारपुर थानांतर्गत ग्राम घांघ डीह से इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी विकास कुमार, चंदन कुमार एवं अरविंद कुमार को।गिरफ्तार किया गया तथा इस कांड में लूटी गई पैनासोनिक वीडियो कैमरा, सैमसंग मोबाइल, आइफोन मोबाइल,बरामद किया गया है।साथ ही घटना में प्रयुक्त लाल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नम्बर BR01DE-8727 को भी बरामद किया गया है।पकड़ाए गए तीनों अपराधकर्मी का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है।इस कांड में फरार अपराधकर्मी कुंदन कुमार एवं पीयूष कुमार की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।पुलिस का यह कार्य काफी प्रसंशनीय एवं सराहनीय है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0