बेलछी पुलिस ने टॉप टेन अपराधी की लिस्ट में शामिल संतोष को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का है पुराना आपराधिक इतिहास

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत बेलछी थाना पुलिस एक सफलता हाथ लगी है।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि भदौर थाना कांड संख्या 60/21 दिनांक 8/8/21 धारा 147/148/149/448 /324/326/307/120B/504 भा द वि एवं 27 आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त संतोष कुमार सिंह ग्राम मसत्थु थाना बेलछी जिला पटना को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार अपराधी बेलछी थाना के टॉप टेन अपराधी में शामिल था।इसका बाढ़, कोतवाली, बेलछी आदि थाना में अपराधिक इतिहास दर्ज है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






