टेकवांडो खिलाड़ी को एसपी ने किया सम्मानित, विद्यालय में खुशी का माहौल

एसपी ने कहा कि खेल क्षेत्र में कई खिलाड़ी जिले को गौरवान्वित कर रहे हैं।

टेकवांडो खिलाड़ी को एसपी ने किया सम्मानित, विद्यालय में खुशी का माहौल

शेखपुरा--पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में बाजी मारने वाले शेखपुरा जिले के कराटे खिलाड़ियों को एसपी कार्तिकेय शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया है इस दौरान विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले अन्य खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक का भी एसपी ने हौसला अफजाई किया है।मौके पर इंटरनेशनल भारती पब्लिक स्कुल के प्रचार्य ने बताया है कि सिलीगुड़ी में अशीहारा कॉइकौन फाउंडेशन द्वारा मानसून कराटे कैंप का आयोजन किया गया था. 10 से 12 जून तक आयोजित इस कैंप में शेखपुरा जिले के 14 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। कैंप के दौरान नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था इसके सारे मुकाबले नॉकआउट थे. इस चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में शेखपुरा के करिहो गांव निवासी 12 वर्षीय विवेक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।विवेक इंटरनेशनल भारती पब्लिक स्कूल का छात्र है, वहीं सीनियर वर्ग में बांक गांव निवासी शुशांत सिन्हा ने द्वितीय स्थान हासिल किया और शेखपुरा को गौरवान्वित किया, वही इसके अलावा चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. मौके पर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मौजूद सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया और उन्हें कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने को लेकर प्रेरित किया।एसपी ने कहा कि खेल क्षेत्र में कई खिलाड़ी जिले को गौरवान्वित कर रहे हैं। मौके पर इंटरनेशनल भारती पब्लिक स्कूल के प्रचार्य नीरज कुमार, सक्षम निराला, छात्र मुन्ना कुमार और प्रमोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0