अनुमण्डल में दो दिनों के भीतर दो पुलिस पदाधिकारी की मौत से मर्माहत प्रशासन स्वास्थ्य के प्रति हुआ सजग

आला अधिकारी को स्वास्थ्य समस्या के प्रति गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।

अनुमण्डल में दो दिनों के भीतर दो पुलिस पदाधिकारी की मौत से मर्माहत प्रशासन स्वास्थ्य के प्रति हुआ सजग
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमंडल के मोकामा थाना पदस्थापित एसआई प्रभात रंजन और बाढ़ थाना के एसआई योगेंद्र सिंह की हृदयाघात से हुई मौत ने अनुमंडल पुलिस प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है।मौत के बाद एक तो पुलिस प्रशासन सदमे में हैं।वहीं दूसरी तरफ बाढ़ थानाध्यक्ष राजनंदन ने बाढ़ थाना के सभी पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का काम शुरू कर दिया है।इस क्रम में शहर की एक बड़े प्राइवेट नर्सिंग होम में एक दर्जन पुलिसकर्मियों का ऑल ओवर स्वास्थ्य जांच कराया गया। जिसमें थानाध्यक्ष राजनंदन और एक मुंशी का स्वास्थ्य बिल्कुल सही पाया गया वही बाकी के 10 पुलिसकर्मी को कई प्रकार के बीमारी होने की पुष्टि हुई जिसमें ब्लड शुगर और उच्च रक्तचाप जैसे गंभीर बीमारी लोगों में पाए गए एक एसआई का तो ब्लड प्रेशर और शुगर का लेवल इतना ज्यादा था कि डॉक्टर भी हैरान रह गए बाद में उन्हें रात्रि गश्ती से हटाकर रात में आराम करने की सलाह दी गई।पुलिसकर्मियों की माने तो हाल के दिनों में पुलिस के ऊपर बढ़ता वर्क लोड और समय पर छुट्टी नहीं मिलने पर उनके मानसिक तनाव के चलते कई प्रकार के बीमारी से ग्रस्त हो जा रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ बे समय खानपान भी इनके सेहत को लगातार गिराने का काम कर रहा है।जो कि पुलिस विभाग के लिए खतरे की घंटी है।आला अधिकारी को इस गंभीर समस्या के प्रति विचार करने की जरूरत है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0