हर्ष की मौत हत्या या हादसा?!!बनी पहेली।पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस ने शुरू की जांच

संदिग्ध परिस्थिति में ट्रेन से कटकर नवमी कक्षा के छात्र की मौत मामला

हर्ष की मौत हत्या या हादसा?!!बनी पहेली।पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस ने शुरू की जांच

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--दानापुर रेल मंडल अंतर्गत बाढ़ रेलवे स्टेशन और शहरी रेल हॉल्ट के बीच सिकंदरपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास संदिग्ध परिस्थिति में 13 वर्षीय नवमी कक्षा के छात्र हर्शराज की ट्रेन से कटकर मौत हो गई ।मृतक बाढ़ नगर के सवेरा चोंदी मोहल्ला मे अपने ननिहाल के यहां रहकर पढ़ाई करता था। मूल रूप से हर्षराज साहेबपुर कमाल बेगूसराय का निवासी था। हर्ष राज के पिता की मौत 3 वर्ष पहले हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार हर्षराज शहर के एक निजी स्कूल में नवमी कक्षा का छात्र था। जो घर से सुबह में साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकला था। इसके बाद उसका शव सिकंदरपुर गांव के पास अप रेलवे लाइन ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया। मौके पर साइकिल, कोट और आईकार्ड रेल पुलिस को मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो लड़कों के साथ हर्षराज घटनास्थल पर पहुंचा था ।इसके बाद उसका शव मौके पर से मिला है। रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है ।शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही परिजनों ने जब स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ करने के लिए विद्यालय गया तो विद्यालय बंद पाया गया और प्रिंसिपल पटना चले गए थे।हालांकि रेल पुलिस पोस्टमार्टम के लिए बनाए गए कागजात में हर्ष राज के पास से शहरी रेलवे हॉल्ट से फतुहा का टिकट भी बरामद किया है। लेकिन हर्ष की मौत हत्या है या हादसा यह पहेली बन कर रह गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0