बड़ी खबर--दहशत फैलाने के उद्देश्य से कपड़ा दुकानदार पर तानी पिस्तौल ,एक आरोपी गिरफ्तार

घटना के विरोधस्वरूप कई घंटों तक बाजार स्वतः स्फूर्त बंद, दुकानदारों को आश्वस्त करने का प्रयास जारी

बड़ी खबर--दहशत फैलाने के उद्देश्य से कपड़ा दुकानदार पर तानी पिस्तौल ,एक आरोपी गिरफ्तार
बड़ी खबर--दहशत फैलाने के उद्देश्य से कपड़ा दुकानदार पर तानी पिस्तौल ,एक आरोपी गिरफ्तार
प्रिया सिंह की रिपोर्ट///बाढ़-- अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला थाना क्षेत्र के स्टेशन बाजार से बड़ी खबर आ रही है यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से रविवार को दिनदहाड़े भरे बाजार में नीरपुर गावं निवासी राजीव कुमार नाम के एक कपड़ा दुकानदार के ऊपर पिस्तौल तान दी।इससे अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। जब दुकानदारों को इसकी जानकारी मिली उसके बाद उन तत्वों को घेरने का प्रयास किया गया।तब तक सभी पिस्तौल लहराते हुए दक्षिणी चक गांव की ओर भाग निकले।आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देते हुए दुकानदारों ने विरोध स्वरूप पूरे स्टेशन बाजार को बंद करा दिया। इधर घटना की सूचना मिलते हैं थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर मौके पर पहुंचे ए एस आई दुर्गा पांडे ने असामाजिक तत्वों का पीछा किया और उनमें से राहुल कुमार नाम के एक आरोपी को दबोच लिया।
आक्रोशित दुकानदारों ने बताया कि पूर्व में भी हुई इस तरह की घटना घटित की जा चुकी है।इसीलिए प्रशासन से ठोस आश्वासन की मांग करते हुए दुकान नहीं खोलने पर अड़े दिखे। तत्पश्चात अथमलगोला प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राज किशोर सिंह, बहादुरपुर पंचायत के मुखिया नगीना प्रसाद, एएसआई दुर्गा पांडे एवं प्रबुद्ध जनों ने दुकानदारों को आश्वस्त किया की इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं होगी और प्रशासन पूरी सजगता के साथ स्टेशन बाजार को सुरक्षा मुहैया कराने का प्रयास करेगा।खबर लिखे जाने तक बैठकों का दौड़ जारी था।और बाजार खुलवाने का प्रयास किया जा रहा था।थांनाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नही जाएगा।उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
12
dislike
3
love
4
funny
1
angry
1
sad
3
wow
1