आसामाजिक तत्वों की अब नही है खैर क्योंकि तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा स्टेशन बाजार

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी,प्रशासन और प्रबुद्धजनों के प्रयास करीब 04 घंटे बाद खुला बाजार

आसामाजिक तत्वों की अब नही है खैर क्योंकि तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा स्टेशन बाजार
आसामाजिक तत्वों की अब नही है खैर क्योंकि तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा स्टेशन बाजार
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अथमलगोला स्टेशन बाजार में रविवार को (करजान रोड) उस समय अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। जब एक कपड़ा दुकानदार राजीव कुमार उर्फ छोटू पर चार - पांच की संख्या में आये असमाजिक तत्वों ने दुकान में घुसकर पिस्टल तान दिया।दुकानदारों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पिस्टल लहराते हुए दक्षणीचक गांव की ओर भागने लगे। जिसको कुछ दुकानदारों ने खदेड़ने की भी कोशिश की।लेकिन वह पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया।दुकानदारों की मानें तो पीछले पांच - छ:दिन पहले स्टेशन बाजार में समस्त दुकानदारों द्वारा हर वर्ष की भांति गणेश पूजा का आयोजन किया गया था।उसी गणेश पूजा के दिन दक्षिणीचक गावं के कुछ आसामाजिक तत्वों ने पूजा पंडाल में पहुंचकर दानपात्र से पैसे लेकर भागने का प्रयास किया था। वो नशे में थे और गाली गलौज कर रहे थे। तब दुकानदारों ने विरोध किया।जिसके परिणामस्वरूप दिव्या वस्त्रालय के संचालक को बदमाशों ने देख लेने की धमकी दी थी।
उसके अगले ही दिन स्टेशन बाजार (अथमलगोला) के दुकानदारों ने उन लोगों के विरुद्ध एक सनहा अथमलगोला थाने को दिया था।इसके बावजूद भी बदमाशों का मनोबल नहीं टूटा और उसनें रविवार को अथमलगोला स्टेशन बाजार में संचालित दिव्या वस्त्रालय के संचालक राजीव कुमार पर पिस्टल तान दिया।छोटू कुमार दुकानदार नें हिम्मत दिखाते हुए उसके साथ हाथापाई की।जिससे उसकी जान बची। वरना किसी अनहोनी का आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता था।हल्ला हंगामा सुनकर दुकानदारों को एकजुट होता देखकर सभी आरोपी पिस्टल लहराते हुए दक्षिणीचक गांव की ओर भाग निकले।
इस घटना के बाद स्टेशन बाजार (अथमलगोला) के समस्त दुकानदारों का गुस्सा फूट पडा़ और सबनें स्थानीय प्रशासन से अपनी - अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपनी अपनी दुकानों को बंद कर दिया।इस क्रम में करीब 04 घंटे बाजार बंद रहा।जिससे आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करनेवाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और वो लोग बेरंग लौटते दिखाई दिए।एक दुकानदार ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि पीछले कुछ महीनों में अथमलगोला स्टेशन बाजार में इस तरह की घटना कई बार हो चुकी है।लेकिन कड़ी करवाई नही होने से भय का माहौल हमेशा कायम रहता है।
घटना की सूचना मिलते ही थांनाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर एएसआई दुर्गा पाण्डेय के नेतृत्व में तत्काल पुलिस को भेजा।जिसने छापेमारी करते हुए एक आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।इधर  बार बार की घटना से आक्रोशित दुकानदारों को आश्वासन देने हेतु बैठकों का दौड़ शुरू हुआ।तत्पश्चात अथमलगोला थाने के एएसआई दुर्गा पाण्डेय,बहादुरपुर पंचायत के मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता, व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि (अथमलगोला) राज किशोर सिंह के सकारात्मक आश्वासन के बाद अथमलगोला स्टेशन बाजार की सभी दुकानें खुली।
थांनाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर दोषियों को चिन्हित कर लिया गया है।लगातार छापेमारी जारी है।शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।स्टेशन बाजार में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।दुकानदार भय मुक्त माहौल में अपना कारोबार करें।प्रशासन पृरी तरह से आपके साथ है।वहीं मुखिया नगीना गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही स्टेशन बाजार को पृरी तरह से तीसरी आंख की निगरानी में ले लिया जाएगा।जबकि प्रमुख प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह ने कहा कि आसामाजिक तत्वो को गलत मंसूबों में कभी सफल होने नही दिया जाएगा।भयमुक्त माहौल में कार्य करें प्रखण्ड प्रशासन आपके साथ है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
1
wow
0