जीवन में करुणा के मूल्यों को बनाए रखने की है जरूरत-- राजीव रंजन सिंह

करुणा निधान सेवा ट्रस्ट बाढ़ के द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित

जीवन में करुणा के मूल्यों को बनाए रखने की है जरूरत-- राजीव रंजन सिंह
जीवन में करुणा के मूल्यों को बनाए रखने की है जरूरत-- राजीव रंजन सिंह

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अथमलगोला प्रखंड के करजान गांव में संचालित श्री लक्ष्मी मिशन पब्लिक स्कूल एवं भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संयुक्त परिसर में दिन दुखियों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम करुणा निधान सेवा ट्रस्ट बाढ़ के द्वारा आयोजित हुआ।जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष सह प्रवचनकार संत जय राम जी महाराज ने अपने मधुर स्वर में भजनों का गायन किया तथा रामायण की अनेक प्रसंग प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक सत्येंद्र प्रसाद सिंह,शत्रुघ्न प्रसाद सिंह उर्फ गांधीजी, विशिष्ट अतिथि के रुप मे अररिया जिला के कार्यक्रम पदाधिकारी अनंत कुमार सिंह उर्फ अशोक बाबू उपस्थित थे। दूसरे विशिष्ट अतिथि के रूप में लेखक साहित्यकार तथा पूर्व प्रधानाध्यापक आचार्य मनोज कमल जहानाबाद भी उपस्थित रहे।इन लोगों ने भी अपने विचारों से उपस्थित लोगों को दया करुणा का संदेश दिया। स्वागत भाषण साहित्यकार धनंजय श्रोत्रिय जी ने किया।इस क्रम में चर्चित महिला पत्रकार प्रिया सिंह को शिक्षाविद साधु शरण सिंह सुमन एवं डीपीओ अररिया ने पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विजेंद्र प्रसाद सिंह, तारिणी सिंह, नरेश सिंह पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर, लालदेव सिंह, मिथिलेश सिह,अभिलाष कुमार मुकुल,ईशु कुमार,श्याम सिह पूर्व बीइओ,मैनेजर सिह,योगी सिंह,प्रमोद प्रसाद सिंह,मेघनाथ सिंह,विनय सिंह,शम्भू महतो, उपेंद्र महतो,बिट्टू पांडेय सहित दर्जनों प्रबुद्धजन एवं ग्रामीण मौजूद रहे।अथमलगोला के थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने जीवन में करुणा के मूल्यों को बनाए रखने के जरूरत पर प्रकाश डाला। उन्होंने व्यक्ति को नशा से दूर रहकर पूरा सात्विक जीवन और सब के प्रति दया भाव रखने का सलाह दिया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस धरती पर सब मिलजुल कर रहे तो इसे स्वर्ग सा सुखकर बनाया जा सकता है। हनुमत उपासना मंडल के तत्वावधान में हनुमान चालीसा का भी वितरण किया गया।आभार ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक युवा पत्रकार ललन कुमार ने किया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0