हनुमत उपासना मंडल द्वारा निशुल्क हनुमान चालीसा का वितरण

हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तथा पूर्ण रूप से नशा मुक्त जीवन यापन करने का संकल्प दिलाया गया।

हनुमत उपासना मंडल द्वारा निशुल्क हनुमान चालीसा का वितरण

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अथमलगोला प्रखंड स्थित कल्याणपुर गांव के हनुमान मंदिर प्रांगण में हनुमत आराधना मंडल बाढ़ अनुमंडल की ओर से निशुल्क हनुमान चालीसा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर प्रोफ़ेसर साधु शरण सिंह सुमन ने उपस्थित नागरिकों से हनुमान जी की विनय शीलता, अनुशासन, सर्व कल्याण का भाव तथा हमेशा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने की भावना को अपने जीवन में अपनाने की अपील की।राणा उदय कुमार सिंह मुन्ना ने इस अवसर पर लोगों से भेदभाव भुलाकर हनुमान जी के विनम्रता के भावनाओं को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी।गोपी किशन सत्संग आश्रम के संचालक तथा ब्यास सुधीर कुमार ने हनुमान जी के बल बुद्धि और संकट में पड़े लोगों को मदद करने की भावना की व्याख्या की।अरुण कुमार सिंह ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी।इलाके के चर्चित समाजसेवी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह उर्फ गांधी जी ने भी इस अवसर पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए सहज धार्मिक जीवन यापन की जरूरत पर प्रकाश डाला। कल्याणपुर निवासी और इस कार्यक्रम के संयोजक युवा समाजसेवी धर्मवीर राय ने स्वागत भाषण किया।इस अवसर पर महेश राय ,,किरण राय, शिव महादेव राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे,।अंत में समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तथा पूर्ण रूप से नशा मुक्त जीवन यापन करने का संकल्प दिलाया गया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0