सेवारत शिक्षक के अचानक निधन से शिक्षा जगत में छाई शोक की लहर
बाढ़ अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड के मध्य विद्यालय अथमलगोला में थे कार्यरत

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय अथमलगोला में सेवारत एक शिक्षक के अचानक निधन की खबर सुनते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर छा गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत धौकल राय टोला निवासी अरविंद कुमार मध्य विद्यालय अथमलगोला में सेवारत थे।सन 2003 से शिक्षण सेवा कार्य कर रहे अरविंद कुमार किडनी संबंधी बीमारी से ग्रस्त होकर लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कुशल चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा था, कि अचानक शनिवार को उनके निधन की खबर आई। जिसे सुनकर उनके परिजनों के बीच मातम छा गया वही सहकर्मी और शुभेच्छु स्तब्ध रह गये। सहकर्मी शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने बताया की अरविंद कुमार का हम लोग के बीच से जाना एक अपूरणीय क्षति है। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को धैर्यता प्रदान करें।हम सभी मर्माहत हैं।साथ ही परिजनों को सांत्वना देते हैं कि इस दुख की घड़ी में हम सभी सहकर्मी उनके साथ हैं।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






