बेलछी प्रखंड में बढ़ता जा रहा है अतिक्रमण का खेल,प्रशासन मौन

सीओ ने वरीय पदाधिकारी के आदेश आने पर मामला देखे जाने की बात कही।

बेलछी प्रखंड में बढ़ता जा रहा है अतिक्रमण का खेल,प्रशासन मौन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमंडल के सुदूर टाल क्षेत्र के बेलछी प्रखंड इलाके में अतिक्रमण का खेल सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। हालात यह है कि सकसोहरा बाजार स्थित महंत राम नारायण पूरी टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के जमीन पर ग्रामीणों ने एक तरफ जबरन मार्केट खड़ा कर दिया तो दूसरी तरफ म्हाने नदी के जमीन पर लोगों ने अलीशान बिल्डिंग खड़ा कर दी है।वही गोपाइचक जाने वाली रास्ते के मुहाने पर पैन के ऊपर लोगों ने 2 मंजिला बिल्डिंग खड़ा कर ली है। वही राज्यपाल को लिखे विद्यालय के जमीन पर गांव के लोगों ने दान करता के परिजनों से फिर से कागजात लिखवा कर उस पर अवैध कब्जा करना शुरू कर दिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत अंचलाधिकारी बेलछी थानाध्यक्ष बेलछी और उप समाहर्ता भूमि विकास बाढ़ से किया है। विद्यालय प्रबंधन ने भी इसकी शिकायत विभाग से की है। इसके बावजूद भी आज तक अतिक्रमण हटाए जाने का शुरुआत नहीं हो पाया है।अंचलाधिकारी लीलावती से जब मामले पर बात की गई तो उन्होंने वरीय पदाधिकारी के आदेश आने पर मामला देखे जाने की बात कही।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0