बिजली चोरी की जांच करने गए एसडीओ और जेई पर हमला

वही द्वितीय पक्ष डॉ0 अजय कुमार की पत्नी ने लगाया बदसलूकी करने का आरोप

बिजली चोरी की जांच करने गए एसडीओ और जेई पर हमला

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढेलवागोसाई मोहल्ले में गुरुवार की दोपहर एसडीओ और जूनियर इंजीनियर मानव बल के साथ बिजली जांच करने डॉ अजय कुमार के मकान पर पहुंचे। डॉ अजय कुमार किराए के मकान में रहते हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके मीटर में बाईपास किया हुआ था।जिसको लेकर जब पूछताछ करनी शुरू की तो डॉ अजय कुमार की पत्नी उलझ गई। इस दौरान डॉ अजय कुमार ने अपना रुतबा दिखाते हुए बदसलूकी करनी शुरू कर दी और जांच टीम पर हमला किया गया। तथा उनकी सड़क पर सरेआम पिटाई कर दी गई।इसके कारण भगदड़ मची रही। विद्युत विभाग के एसडीओ अभिषेक राज और कनीय अभियंता कृष्ण कुमार के साथ लोगों ने मारपीट की। किसी तरह से लोग वहां से जान बचाकर भागे और इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंचकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को सकुशल बचाने का काम किया। मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष मेडिकल करवाने अस्पताल पहुंचे।जहां घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।एक तरफ डॉक्टर साहब के समर्थक जुटे हुए थे तो दूसरी तरफ विद्युत विभाग के कर्मचारी काम धाम छोड़कर अस्पताल और थाना के बीच डटे रहे।डॉ अजय कुमार की पत्नी ने भी गाली-गलौज और बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत बाढ़ थाना से की है।जबकि विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भी बिजली चोरी पकड़े जाने पर विरोध स्वरूप मारपीट करने का आरोप लगाया है।पुलिस दोनों पक्ष का आवेदन लेकर जांच करने में जुटी हुई है। अस्पताल प्रबंधन के कई डॉक्टर और जनप्रतिनिधियों ने दोनों पक्ष में सुलह कराने का भरसक प्रयास किया लेकिन दोनों पक्ष प्राथमिकी दर्ज कराने के नाम पर अड़े रहे।आखिरकार देर संध्या दोनों पक्ष ने अपना अपना आवेदन बाढ़ पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष में अलग-अलग आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू की जाएगी।हालांकि विधुत विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम प्राथमिकी दर्ज हो गई है।जिसमे सरकारी काम मे बाधा,मारपीट का आरोप लगाते हुए विभिन्न सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज हुआ है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0