खिरिमोड थाना से महज तीन सौ मीटर दूरी पर मिला बच्ची का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मौके पर जुटी रही भीड़, नही पहुंची पुलिस,अंत मे परिजनों ने शव को ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

खिरिमोड थाना से महज तीन सौ मीटर दूरी पर मिला बच्ची का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पंकज कुमार की रिपोर्ट//पालीगंज--खिरिमोड थाना से महज 3 सौ मीटर दूरी पर स्थित हरिद्वार फॉर्म के पीछे बगीचे में एक बच्ची की शव मिला है। इस मामले में परिजनों ने बच्ची की हत्या की जाने की आशंका ब्यक्त किया है। वही शव मिलने की सूचना पाकर घटनास्थल पर इलाके से लोगो की भीड़ जुट पड़ी। जबकि नजदीक होने के बावजूद भी पुलिस मौके पर नही पहुंच पाई।जानकारी के अनुसार खिरिमोड थाना भवन के पीछे स्थित खनपुरा टांडी नामक मुशहरी निवासी निरंजन मांझी की पत्नी लालमति देवी गुरुवार की सुबह खेत मे काम करने गयी थी। जब खेत से लौटी तो वह अपनी 7 वर्षीय पुत्री सुमनी कुमारी को घर मे नही पायी। जिसकी खोजबीन ग्रामीणों के सहयोग से शुरू कर दी। वही दोपहर को खिरिमोड थाना से महज 3 सौ मीटर की दूरी पर स्थित हरिद्वार फॉर्म के पीछे बगीचे से बच्ची की शव मिली। जिसकी सूचना पाकर मौके पर आसपास के इलाके से ग्रामीणों की भीड़ जुट पड़ी। जबकि थाना के नजदीक होने के बावजूद भी घटनास्थल पर पुलिस नही पहुंची। अंत मे परिजनों ने शव को ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। वही मृतक के पिता निरंजन मांझी व मां लालमति देवी ने हत्या की जाने की आशंका ब्यक्त करते हुए बताई की मृतक के गले मे दुपट्टे का फंदा व गले पर काला निशान था।

ज्ञात हो कि 15 मार्च को खिरिमोड थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव में एक साजिश के तहत पत्रकार वेद प्रकाश के पुत्र आकाश राज की हत्या की गई। जहां भी पुलिस तीन दिनों बाद घटनास्थल पर पहुंची। वही दो महीने के अंदर अटौलह गांव में एक ही रात तीन घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया गया। साथ ही एक महीने के अंदर खिरिमोड थाना से महज एक किलोमीटर दूर तारणपुर व मनकुढा गांव स्थित सात घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। लेकिन आजतक किसी भी मामले को खिरिमोड पुलिस सुलझा नही पाई। इस प्रकार आये दिन हो रहे खिरिमोड थाना क्षेत्र में हत्या, चोरी व लूटपाट की घटना से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है। वही खिरिमोड पुलिस की निष्क्रियता से ग्रामीणों के बीच आक्रोश का माहौल है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0