चाक-चौबंद व्यवस्था में ली जाएगी मैट्रिक परीक्षा, तैयारी पूरी

परीक्षा हर हालत में शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त होगी।- एसडीएम बाढ़

चाक-चौबंद व्यवस्था में ली जाएगी मैट्रिक परीक्षा, तैयारी पूरी

बाढ़-- नगर क्षेत्र के 7 परीक्षा केंद्रों पर 14 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने व्यापक तैयारी कर ली है। एसडीओ ने बताया कि कुल 7 परीक्षा केंद्रों पर 7781 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी।लिहाजा सभी परीक्षा केंद्रों पर 2/2 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती होगी। तीन पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर चलंत निरीक्षण करेंगे। 2 जोनल मजिस्ट्रेट और एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। हर परीक्षा केंद्रों के आसपास करीब 200 मीटर की दूरी तक 144 निषेधाज्ञा लागू रहेगी। आसपास के फोटोस्टेट दुकानों को बंद कराया गया है। साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास अभिभावकों की भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा कराए जाने को लेकर परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट के पास छात्राओं को सर्च करने के लिए महिला पुलिस बल के साथ साथ आंगनवाड़ी सेविका को भी लगाया गया है। परीक्षा हर हालत में शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त होगी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0