नौ दिवसीय श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में कथा श्रवण हेतु जुट रही भक्तों की भारी भीड़

इस महायज्ञ में बनारस सहित विभिन्न प्रदेशों के बड़े-बड़े विद्वान सम्मिलित होकर यज्ञ को सुचारू रूप से संचालित कर रहे हैं।

नौ दिवसीय श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में कथा श्रवण हेतु जुट रही भक्तों की भारी भीड़

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय--जिला अंतर्गत  चानन प्रखंड क्षेत्र के जानकीडीह पंचायत के अंतर्गत स्थित काली मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में लोगों को भारी भीड़ उमड़ रही है। भीषण गर्मी को लेकर दोपहर बाद यज्ञ में श्रध्दालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रहा है।रात्रि बेला में अयोध्या से आई कथा वाचिका किशोरी गौरी प्रिया के द्वारा सभी भक्तों को श्री हनुमान जी की कथा सुनाई जा रही है। इस महायज्ञ में बनारस सहित विभिन्न प्रदेशों के बड़े-बड़े विद्वान सम्मिलित होकर यज्ञ को सुचारू रूप से संचालित कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व कल्याण एवं चानन प्रखंड की धरती को पवित्र करने के लिए आचार्य जयदेव जी महाराज ने इस 9 दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ करने की ठानी है। महायज्ञ को समस्त धनवह ग्रामवासी मिलकर इस यज्ञ को सफल बनाने में लगे हुए हैं।आचार्य अजय पांडे ने वैश्विक मंत्रोच्चारण और हवन क्रिया से पूरे प्रखंड में स्वाहा-स्वाहा के मंत्रो से क्षेत्र को गुंजायमान कर रहे है। महायज्ञ में अध्यक्ष हरिचरण साव, संयोजक शम्भू नाथ मंडल,वीआईपी जिलाध्यक्ष शकलदेव बिन्द,संजय कुमार शिक्षक,आदि सहित अनेकों भक्तों द्धारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0