पिता की जेब से पैसा लेकर फरार पुत्र ने ही किया स्वयं के अपहरण का नाटक
बाढ़ पुलिस ने दिखाई तत्परता तो खुला राज, बाद में गलती मानी

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--थाना क्षेत्र के दया चक मोहल्ला निवासी कारोबारी सुनील प्रसाद मार्केट से ₹50000 तसील कर अपने घर लौटा।इसी दौरान उसका बेटा रिशु उर्फ बिट्टू अपने पिता की जेब का पैसा निकालकर फरार हो गया।जब परिवार को पैसा गायब होने की बात पता लगी तो रिशु का खोजबीन करना शुरू किया। इस दौरान रिशु ने फोन करके बताया कि उसे बाढ़ एलआईसी रोड के निवासी पंकज ने पकड़ के कमरे में बंद कर रखा है। जिसकी सूचना पाते ही पिता ने पुलिस का सहारा लिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिशु को खोज निकाला। बाद में रिशु ने बताया कि पैसे के लिए उसने यह नाटक रचा था। फिर बाद में अपना आवेदन वापस लेते हुए पिता बेटे को थाने से छुड़वा कर ले गया।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






