विवाह के उपरांत मायके आकर गैर से मिलना परिजनों को गुजर रहा था नागवार,तो कर दी महिला की हत्या

अज्ञात महिला के शव की पहचान होते ही खुला हत्या का राज, दो गिरफ्तार

विवाह के उपरांत मायके आकर गैर से मिलना परिजनों को गुजर रहा था नागवार,तो कर दी महिला की हत्या

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- बख्तियारपुर थाना अंतर्गत मिले अज्ञात महिला के शव की पहचान होते ही हत्या का राज खुल गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक बाढ़ अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि बख्तियारपुर थाना अंतर्गत 07/03/2023 को रामनगर करारी कच्छार स्थित गंगा नदी में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। जिस के संदर्भ में बख्तियारपुर थाना यूडी कांड संख्या 02/23 दिनांक 07/03/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में मृतिका का फोटो स्थानीय मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित एवं प्रसारित किया गया।तथा स्थानीय लोगों से मृतिका का मृत अवस्था में लिए गए फोटो से पहचान कराया गया।तो उक्त मृतिका की पहचान साजन कुमारी उम्र करीब 21 वर्ष पिता उमाशंकर यादव ग्राम न्यू बायपास राघोपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना के रूप में हुई।अग्रिम अनुसंधान के क्रम में आसूचना संकलन के उपरांत यह बात प्रकाश में आई कि मृतिका की शादी अथमलगोला स्थित कल्याणपुर में हुई थी। तथा कतिपय कारणों से मृतिका अक्सर अपने मायके आ जाया करती थी। जिसको लेकर मृतिका का मायके वालों से बराबर विवाद होते रहता था।इसी को लेकर दिनांक 07/03/2023 को होलिका दहन के दिन मृतिका को उसके परिवार के सदस्यों के द्वारा ही गला दबाकर हत्या कर शव को छिपाने की नियत से गंगा नदी के कछार में फेंक दिया गया।अग्रिम अनुसंधान के क्रम में मृतिका साजन कुमारी का अन्त्यपरीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। जिसमें मृतिका की मृत्यु गला दबाने से होने की पुष्टि चिकित्सक द्वारा की गई।जिसके उपरांत इस संदर्भ में बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 111/23 दिनांक 14/03/2023 धारा 302/301/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया।कांड की गंभीरता को देखते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पु०नि० सह थानाध्यक्ष बख्तियारपुर थाना सुनील कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा तकनीकी अनुसंधान सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन एवं आसूचना संकलन के माध्यम से इस घटना का पूर्ण रूपेण उद्भेदन किया गया। तथा घटना में शामिल अभियुक्त विशाल कुमार एवं वीर लाल राय को दिनांक 14/03/2023 को गिरफ्तार कर उनका स्वीकारोक्ति बयान लिया गया एवं इस संबंध में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0