अवैध खनन के खिलाफ धनरूआ में छापेमारी,चार मिट्टी लदे ट्रैक्टर जब्त

गौरतलब है कि बालू के बाद अब मिट्टी पर इन माफियाओं की काली नजर पड़ गई है ।

अवैध खनन के खिलाफ धनरूआ में छापेमारी,चार मिट्टी लदे ट्रैक्टर जब्त
अरविंद कुमार की रिपोर्ट//मसौढ़ी--अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग एक्शन में दिख रही है। धनरूआ पुलिस और खनन विभाग के संयुक्त छापेमारी में वीर चकीया गांव के पास कररूआ नदी में अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे चार मिट्टी लदे ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।वही छापेमारी के दौरान मिट्टी खनन से जुड़े हुए सभी लोग भाग खड़े हुए हैं।ड्राइवर खलासी भी मौके से फरार हो गए हैं। इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
 गौरतलब है कि बालू के बाद अब मिट्टी पर इन माफियाओं की काली नजर पड़ गई है और मसौढ़ी अनुमंडल के तमाम नदियों पर अवैध रूप से मिट्टी का खनन लगातार चल रहा है। ऐसे में खनन विभाग को सूचना मिलने पर लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी भी चल रही है।जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि जहां जहां से सूचना मिलती है वहां पर अभियान चला कर  ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।धनरूआ में पुलिस के सहयोग से वीर चकीया गांव में छापेमारी कर चार ट्रैक्टर को जप्त किया गया है और यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0