कोर्ट में पेशी के बाद जेल वापस लौटते वक़्त मादक पदार्थ के साथ पकड़ाये कैदी के पर एक और मामला दर्ज
मामले की जानकारी जेल के प्रभारी उपाधीक्षक अमर सत्यम ने दिया।
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--जेल में सजा काट रहे कैदी धर्मेंद्र कुमार उर्फ डोम फतुहा निवासी को बाढ़ व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था।उसके के बाद पुनः जेल वापस लौटने के दौरान रास्ते में उसके लोगों ने धर्मेंद्र के हाथ में गांजा का पुड़िया थमा दिया।जिसे सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल के जवानों ने देख लिया और मामले को लेकर कैदी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए बाढ़ थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है। घटना के बाद से कोर्ट एरिया में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मामले की जानकारी जेल के प्रभारी उपाधीक्षक अमर सत्यम ने दिया।
Click Here To Read More