जन वितरण व्यवस्था के तहत सड़ा अनाज मिलने से लाभुक परेशान

इसका सीधा खामियाजा गरीब एवं असहाय जन वितरण लाभुकों को भुगतना पड़ता है।

जन वितरण व्यवस्था के तहत सड़ा अनाज मिलने से लाभुक परेशान

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-अनुमंडल के जनवितरण दुकानदारों के द्वारा सड़ा हुआ चावल लाभुकों को मुहैया कराया जा रहा है। मामले पर जब जनवितरण दुकानदारों से बात की गई तो उन्होंने इसी तरह का अनाज गोदाम से प्राप्त होने की बात कही। जब गोदाम मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने मोकामा एचएफसी गोदाम से निकलने वाले अनाज को जिम्मेवार ठहराया जानकारों की माने तो मोकामा एसएफसी गोदाम से बाढ़ गोदाम को मुहैया कराए जाने के दौरान ट्रक पर लदे अनाज को एनटीपीसी थाना क्षेत्र के एक ढाबा के पास रोक दिया जाता है।और 4 से 5 पैकेट अनाज की बोरी को उतारकर उतना ही मात्रा में अनाज के बोरे के ऊपर से पानी डाल दी जाती है।

ताकि धर्म कांटा पर वजन कम ना हो इस दौरान चावल के पैकेट मे पानी चला जाता है और वजन बराबर हो जाता है लेकिन वही चावल एक-दो दिन के बाद जब जन वितरण दुकानदार के पास पहुंचता है तो चावल मे सरन पैदा हो जाती है और इंसान क्या मवेशी को खाने के लायक भी अनाज नहीं रहता है जब विभाग से शिकायत की जाती है तो एक दूसरे पर इसका ठीकरा फोड़ते हैं।लेकिन इसका सीधा खामियाजा गरीब एवं असहाय जन वितरण लाभुकों को भुगतना पड़ता है।इलाके के लाभुकों ने इसकी शिकायत एसडीओ से किए जाने की बात कही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0