पुलिस ने शार्प शूटर सूर्या उर्फ सूरज को गिरफ्तार कर मोहन कुमार को गोली मारने के मामले का किया सफल उद्भेदन

इस शूटर का और भी इतिहास रहा है। पुलिस इसको रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

पुलिस ने शार्प शूटर सूर्या उर्फ सूरज को गिरफ्तार कर मोहन कुमार को गोली मारने के मामले का किया सफल उद्भेदन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--कुख्यात शार्प शूटर सूर्या कुमार उर्फ सूरज को बाढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर मोहन कुमार को गोली मारने के मामले का उद्भेदन किया है। एएसपी भारत सोनी ने बताया कि 12 अगस्त को बाढ़ थाना के बिजली गली में सुबह सुबह इसी शूटर ने अपने सहयोगी के साथ मोहन कुमार को गोली मारी थी।पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करनी शुरू किया।जिसमे बाढ़ थाना के पोथमा पर का निवासी कुख्यात सूर्या उर्फ सूरज कुमार पुलिस के हाथ लगा।पूछ ताछ में बताया कि लखीसराय जिला में भी पैसा लेकर दो लोगो की हत्या की है। बाढ़ में मोहन कुमार की हत्या के लिए 2लाख 10  हजार सुपारी की बात किया था।50हजार एडवांस लेकर घटना को अंजाम दिया।मोहन कुमार गंभीर घायल हुए। इसलिए बाकी का भुगतान साजिश कर्त्ता रामबाबू ने नही दिया।इस शूटर का और भी इतिहास रहा है। पुलिस इसको रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1