लिफ्ट देने के नाम पर लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस तरह की अपराधिक घटना बार में कई वर्षों से होता आ रहा है लेकिन अपराधी नहीं पकड़े जाते थे।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन और बस से उतरने वाले यात्रियों के साथ लूट पाट करने वाले गिरोह का उद्भेदन एएसपी भारत सोनी ने किया।बाढ़ थाना ने दो लुटेरों को चार मोबाइल के साथ नालंदा से गिरफ्तार किया है। एएसपी भारत सोनी ने बताया कि सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से स्टेशन के बाहर यात्रियों को रोक कर लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठा कर रास्ते में लूट की घटना को अंजाम देते थे।एनटीपीसी थाना क्षेत्र, बख्तियारपुर स्टेशन और बाढ़ स्टेशन इनका मुख्य निशाना रहता था।देर सबेर आने वाले यात्रियों को लूट कर गाड़ी से उतार देते थे।गिरफ्तार लुटेरे लल्लू पासवान और अनिल पासवान लूट की घटना को अंजाम देने के बाद नालंदा फरार हो जाते थे।इस तरह की अपराधिक घटना बार में कई वर्षों से होता आ रहा है लेकिन अपराधी नहीं पकड़े जाते थे।इस बार 2 अपराधी पकड़े जाने से पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






