राशन मांगने पर डीलर ने की पिटाई,फरियाद करने पर एसडीएम ने लिया संज्ञान।

राशन मांगने पर डीलर ने की पिटाई,फरियाद करने पर एसडीएम ने लिया संज्ञान।

बाढ़/बख्तियारपुर(प्रिया सिंह की रिपोर्ट) -प्रखंड अंतर्गत तेजाबीघा गांव में डीलर द्वारा राशन कार्डधारी के साथ मारपीट किये जाने के उपरांत गरीब जनता अपनी फरियाद को लेकर बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार और स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया के पास पहुँची।जिसपर तुरंत संज्ञान में लेते हुए कई गरीब परिवारों को दूसरे डीलर के यहां से अनाज दिलवाया गया।ज्ञात हो कि तेजाबीघा गांव में 3 दिन पूर्व कार्ड संख्या(01040081)लेकर राशन कार्डधारी 60 वर्षीय अबधेश राय उर्फ गुहन राय अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ गाँव के ही डीलर के यहां अपना अनाज मांगने गए थे।जहाँ नोकझोंक के बाद डीलर और उसके परिजन द्वारा अबधेश राय की बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी।जिसके उपरांत पीड़ित का इलाज बख्तियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ।डीलर के इस व्यवहार के कारण गावँ के लोग डर से उनके पास अपना अनाज लाने नही जा रहे है। ऐसे समय मे स्थानीय विधायक और एसडीएम द्वारा निकाले गए त्वरित समाधान की सभी तारीफ कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
0
funny
0
angry
2
sad
0
wow
0