ललित विजय ने अथमलगोला थानाध्यक्ष का संभाला पदभार,अपराध पर नियंत्रण को बताई पहली प्राथमिकता
निवर्तमान थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को मिली दीदारगंज की कमान

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--बहुप्रतिक्षित पु अ नि से पु नि प्रोन्नति की सूची जारी होने के साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक पटना राजीव कुमार मिश्रा ने जिला के करीब सभी थानाध्यक्षों के तबादले का आदेश जारी किया है।इसी क्रम में पुअनि से पुनि में प्रोन्नत अथमलगोला थाना अध्यक्ष के दीदारगंज स्थानांतरण के पश्चात पुअनि ललित विजय को अथमलगोला थाना की कमान दी गई है।रविवार को ललित विजय ने अथमलगोला थाना का पदभार निवर्तमान पुनि राजीव रंजन सिंह से ग्रहण किया।
इस अवसर पर एसआई दुर्गा पांडेय,विनय कुमार ओझा,चतुर्भुज राय, मधुसुधन कुमार ,मुरलीधर प्रसाद,विमल कुमार ,बबलू कुमार सहित सभी थानाकर्मी एवं कई जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे।ज्ञात हो कि ललित विजय ने फतुहा थाना के साथ ही कई थाना में अपने कार्यकाल के दौरान शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा है।पदभार संभालने के मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि अपने सहकर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपराध पर नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






